Saharanpur : जिला पुलिस ने अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन में भाग लेकर युवाओं को भड़ाकाने व हिंसा करके तोड़फोड़ और आगजनी के लिए उकसाने वाले पांच फर्जी फर्जी सेना अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों में एक आरोपी कांग्रेस का पदाधिकारी और दूसरा समाजवादी पार्टी का नेता है, जबकि तीन उनकी पार्टियों के कार्यकर्ता हैं। इस सभी के खिलाफ समुचित धाराओं में मामला दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।
सहारनपुर एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि जनपद के थाना रामपुर मनिहारन पुलिस ने जिन पांच फर्जी सेना अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है, उनमें भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनयूएसआई) का जिलाध्यक्ष पराग गुर्जर, सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप चौधरी, सौरभ कुमार, उदय और मोहित कुमार हैं।
ये भी पढ़ें : Father’s Day को यादगार बनाने के लिए अपनाएं यह तरीके, पिता को मिलेगी ढेरों खुशियां
ये सभी आरोपी अपनी राजनीति चमकाने के लिए अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन में भाग लेकर खुद को सेना में शामिल होने के इच्छुक युवा बताकर उन्हें हिंसा और तोड़फोड़ के लिए उकसाने का काम कर रहे थे, लेकिन राजनीतिक लोगों ने उन्हें पहचान लिया, जिससे उनकी सच्चाई सबके सामने आ गयी।
पुलिस का कहना है कि हिंसक प्रदर्शन करने वालों में बेराजगार युवा होने की बजाय भाजपा के विरोधी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता ही उपद्रव मचाने का काम कर रहे हैं, जिनकी पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।