Saharanpur UP Latest News: नगर पंचायत में मानक विहीन चल रहे कार्यों को लेकर विरोध मे उतरे व्यापारी
Saharanpur UP Latest News: नगर पंचायत छुटमलपुर में मानक विहीन कार्यों से नाराज व्यापारियों ने जताई नाराजगी। नगर पंचायत में मानक विहीन चल रहे कार्यों को लेकर मंगलवार को विरोध मे उतरे थे व्यापारी।
पिछले कई दिनों से नगर पंचायत में सड़क किनारे टाइल्स और ईट बिछाने का कार्य चल रहा है, जिससे चलते सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त है। सडक पर चलना भी बहुत मुश्किल हो गया है, जेसीबी की मदद से सड़क के किनारे की गई खुदाई के कारण गढ्ढों में दो पहिया वाहन तो दुर, पैदल चलना भी बहुत मुश्किल हो गया है। बस इतना ही नही खुदाई की वजह से दिनभर तेज हवा के साथ मिट्टी उड़ने से भी सड़क पर चलना दुभर हो गया है।
व्यापारी इसके चलते बहुत परेशान है। व्यापारियों की माने तो नगर पंचायत में मानक विहीन कार्य चल रहा है, जिसके चलते ठेकेदारों द्वारा सड़क के किनारे पर जेसीबी से खुदाई कर दी गई है, लेकिन इंटरलॉकिंग टाइल्स (interlocking tiles) बिछाने का कार्य बहुत धीमी रफ्तार पर हो रहा है, ठेकेदार मनमानी ढंग से कार्य कर रहे हैं। नगर अध्यक्ष और अधिशासीत अधिकारी मौके पर आकर देख तक नहीं रहे है। नगर पंचायत में चल रहे कार्यों की धीमी रफ्तार, जिसके कारण सड़क पर रेडा लगाने वाले और सड़क किनारे दिनभर बैठकर अपना गुजर बसर करने वाले छोटे व्यापारी को इस तेज चिलचिलाती धूप में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
नगर पंचायत में चल रहे कार्यों की धीमी रफ्तार की वजह से बिल्कुल ठप हो चुका व्यापार, मुश्किल में व्यापारी, व्यापार मंडल महामंत्री विकास गुप्ता के साथ सैकड़ो व्यापारी सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने उतरे है। व्यापारियों ने प्रदर्शन के दौराण ही मौके पर अधिशासी अधिकारी को बुलाने की मांग भी रखी है। वहीं नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि मोनू मिर्जा ने तत्काल स्थिति में सुधार और गुणवत्ता की आधारशिला पर कार्यों कराने का आश्वासन भी दिया है।
इस मौके पर व्यापार मंडल महामंत्री विकास गुप्ता, कविराज चौधरी, संदीप रोहिल्ला, रितेश बंसल, मांगेराम शर्मा, राजकुमार मित्तल, रजत गर्ग,राजीव गोयल, शाहिद अंसारी, विशाल आहूजा, राहुल शर्मा, धन प्रकाश, हुसैन, मोहित शर्मा, इंद्रपाल सेन, राहुल कुमार, केतन गांधी, काशिफ, प्रदीप गुप्ता, शुभम सैनी,राहुल सैनी, राकेश कुमार, नफीस अहमद व्यापारी मौजूद रहे।