Saif Ali Khan Update: सैफ अली खान केस में आया नया ट्विस्ट! पकड़े गए संदिग्ध ने किया चौंकाने वाला खुलासा
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार देर रात उनके घर में एक अज्ञात हमलावर ने हमला किया. हमले में सैफ अली खान बुरी तरह घायल हो गए. घटना ने पूरे फिल्म उद्योग और उनके प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया है.
Saif Ali Khan Update: सैली अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने जिस संदिग्घ को हिरासत में लिया है, वह इस केस का आरोपी नहीं है. पुलिस जल्द ही उस शख्स को रिहा कर सकती है। गुरुवार की सुबह सैफ अली खान पर हमला हुआ था। घर में घुसे एक अनजान शख्स ने उन पर चाकू से वॉर कर दिया था. इसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मुंबई पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है, वह सैफ अली खान पर हमले का आरोपी नहीं है. सूत्रों की मानें तो पुलिस थोड़ी देर में उस शख्स को छोड़ सकती है. सूत्रों ने बताया कि जिस शख्स से पुलिस ने पूछताछ की है, वह घर फोड़ी ( house breaking) का आरोपी है लेकिन सैफ मामले का आरोपी नहीं है. दरअसल, 4 दिन पहले एक अज्ञात व्यक्ति ने शाहरुख के बंगले मन्नत में घुसने की कोशिश की थी
दीवार पर चढ़ने के समय वो जाल की वजह से बंगले में भीतर जाने में असफल रहा. पुलिस को शक है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला और शाहरुख खान के घर में घुसने वाला शख्स एक हो सकता है. जिस संदिग्ध को मुंबई पुलिस थाने लेकर आई है, वह संदिग्ध सैफ केस से कनेक्टेड नहीं दिख रहा. पुलिस की अब तक कि पूछताछ में ये सामने आया है. मुंबई पुलिस (mumbai police) ने 1 घंटे के बाद उसे पकड़ा था.
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
सैफ अली खान पर हुआ था हमला
आपको बता दें 16 जनवरी की सुबह करीब 3 बजे सैफ अली खान पर हमला हुआ था. एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर चाकू से छह बार हमला किया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया। सैफ पर हमले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच (crime branch) की टीम जुटी है. हमलावर को पकड़ने के लिए 20 टीम बनाई गई है. मुंबई पुलिस (mumbai police) का कहना है कि देर रात सैफ के घर में कोई अनजान शख्स घुसा था.
पढ़ें: कब है मौनी अमावस्या , जानें तिथि और महत्व
इस शख्स की नौकरानी से भी बहस हुई थी. नौकरानी के हल्ले के बाद सैफ उठकर आए. इस दौरान सैफ और हमलावर के बीच झड़प हो गई और हमलावर ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया। CCTV फुटेज में दिख रहा है कि हमलावर उस रोज रात 1 बजकर 38 मिनट पर सीढ़ियों से चढ़कर सैफ के घर पहुंचता है और 55 मिनट बाद यानी 2 बजकर 33 मिनट पर वह उसी रास्ते से लौट जाता है.
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
सैफ खतरे से बाहर, डॉक्टर ने दिया 1 हफ्ते का बेड रेस्ट
अभिनेता सैफ अली खान (saif ali khan) को कल यानी गुरुवार को एक दिन के लिए ICU में शिफ्ट किया गया था. चाकू का टुकड़ा रीढ़ की हड्डी के पास फंसा था. उनकी कॉस्मेटिग सर्जरी (cosmetic surgery) हुई. लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने आज यानी शुक्रवार को सैफ अली खान (Saif ali khan) का हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) जारी किया. डॉक्टरों ने कहा कि सैफ को आईसीयू से बाहर निकाल कर उन्हें स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया है. वो खून से लथपथ आए थे. मगर अब वो अब खतरे से बाहर हैं. उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. उन्हें एक हफ्ते आराम की जरूरत है.
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV