न्यूज़बड़ी खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Salman Khan Death Threat: सलमान खान को Bishnoi से निपटने के लिए डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा दी यें सलाह

Salman Khan has received special advice from Bollywood director Ram Gopal Verma on how to deal with Bishnoi.

Salman Khan Death Threat: सलमान खान को बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (ram gopal verma) से खास सलाह मिली है कि बिश्नोई से कैसे निपटा जाए।

 सलमान खान को बिश्नोई गैंग से इन दिनों कुछ ज्यादा ही खतरा है। पहले तो सलमान खान भी जानलेवा धमकियों को हलके में ले रहे थे। हालांकि, दो बड़े सेलिब्रिटीज के मडर्र के बाद अब भाईजान अलर्ट हो गए हैं। न सिर्फ सलमान खान और उनके परिवार को लॉरेंस बिश्नोई के खतरनाक होने का अहसास हो गया है, बल्कि मुंबई पुलिस भी अब पहले से ज्यादा सतर्क है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं हैं और एक्टर की सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।

डायरेक्टर ने दी salman khan को सलाह

बता दें बॉलीवुड फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा कभी सलमान खान तो कभी लॉरेंस बिश्नोई पर टिप्पणी करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने सलमान खान को एक सीधा ट्वीट किया हैं। डायरेक्टर ने अब सोशल मीडिया पर सलमान खान को टैग करके उन्हें खास सलाह दी है। इस मामले पर सलमान खान को क्या करना चाहिए अब ये राम गोपाल वर्मा ने उन्हें बताया है। चलिए देखते हैं डायरेक्टर ने भाईजान को क्या सलाह दी है।

काउंटर थ्रेट देने की कही बात

राम गोपाल वर्मा ने अपने हालिया पोस्ट में लिखा, ‘मैं चाहता हूं कि सलमान खान-बिश्नोई को एक सुपर काउंटर थ्रेट दें नहीं तो ये टाइगर स्टार की कायरता की तरह लगेगा। सलमान खान का अपने फैंस के लिए ये कर्तव्य है कि वो बिश्नोई की तुलना में बड़े सुपर हीरो के रूप में उभरे हैं।’ अब डायरेक्टर सीधे-सीधे चाहते हैं कि सलमान खान इस मामले पर एक्शन लें और बिश्नोई को धमकी देना शुरू कर दें। हालांकि, अगर एक्टर ऐसा करते हैं तो कुछ फैंस इम्प्रेस जरूर हो जाएंगे लेकिन ये कोई समझदारी का काम नहीं होगा।

बिश्नोई को डायरेक्टर ने बताया हीरो से ज्यादा गुड लुकिंग

अब राम गोपाल वर्मा के ट्वीट देखकर तो ऐसा लग रहा है जैसे वो इस सेंसिटिव मामले में बस मसल ढूंढ रहे हैं। उन्हें न तो सलमान की सेफ्टी की चिंता है और न तो हालात का गंभीरता का अहसास है। वो तो बस ट्वीट पर इस मामले को मजाक में उड़ा रहे हैं। आपको बता दें, इसके अलावा भी डायरेक्टर ने एक और ट्वीट कर लिखा है, ‘अगर बड़े गैंगस्टर पर फिल्म बनती है, कोई भी फिल्म मेकर ऐसे शख्स को कास्ट नहीं करेगा जो दाऊद इब्राहिम या छोटा राजन जैसा दिखता हो, लेकिन यहां, मैं ऐसे एक भी फिल्म स्टार को नहीं जानता जो लॉरेंस बिश्नोई से ज्यादा गुड लुकिंग हो।’

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button