Salman Khan: भाईजान पर उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड ने फिर से लगाया गंभीर आरोप, कुछ समय बाद डिलीट किया पोस्ट
बता दें सोमी अली (Somy Ali) सलमान खान (Salman Khan) के बहुचर्चित गर्लफ्रेंड्स में से एक रह चुकी हैं। उनका और भाईजान का रिश्ता ज़्यादी लंबे समय तक तो नही चला था लेकिन दोनो के रिलेशनशिप की बातें लोग आज भी करते हैं।
नई दिल्ली: बॉलीवुड के भाईजान (Salman Khan) हमेशा किसी न किसी कारण से चर्चा में बने रहते हैं। कभी अपने फिल्मों को लेकर तो कभी अपने लव लाइफ को लेकर वो सुर्खियों में छाए रहते हैं। ऐसा ही कुछ फिर से हुआ जिसके कारण सलमान खान (Salman Khan) की बातें हर तरफ हो रही हैं। बती दें उनकी एक्स गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोमी अली (Somy Ali) ने उनपर बहुत ही गंभीर-गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने दोनो की साथ की तस्वीर शेयर कर भाईजान पर निशाना साधा लेकिन थोड़े ही देर बाद उन्होने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया।
सलमान खान पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें सोमी अली (Somy Ali) सलमान खान (Salman Khan) के बहुचर्चित गर्लफ्रेंड्स में से एक रह चुकी हैं। उनका और भाईजान का रिश्ता ज़्यादी लंबे समय तक तो नही चला था लेकिन दोनो के रिलेशनशिप की बातें लोग आज भी करते हैं। आज भी एक्ट्रेस सोमी अली (Somy Ali) सलमान पर आरोप लगाते नज़र आती रहती हैं। ऐसा ही एक पोस्ट उन्होने हाल ही में किया है जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी और सलमान (Salman Khan की एक तस्वीर सांझा की थी और साथ ही कैप्शन में भाईजान पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
एक्ट्रेस ने लिखा कि “अब बहुत कुछ होने वाला है, मेरा शो इंडिया में बैन कर दिया गया और फिर मुझे धमकाया गया। तुम बहुत बड़े कायर इंसान हो, यहां पर मुझे बचाने के लिए 50 वकील खड़े हैं। ये लोग मुझे फिज़ीकली अब्यूज़ और सिगरेट से जलाने वाले से बचाएगें, जो तुमने मेरे साथ सालो तक किया है।”
यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan: फिल्म Dunki की शूटिंग खत्म कर शाहरुख खान ने स्पेशल वीडियो किया शेयर, फैंस कर रहे पसंद
पहले भी लगा चुकी आरोप
इसी साल के 2022 के अगस्त में सोमी अली ने एक पोस्ट शेयर कहा था कि सलमान एक ‘वुमन बीटर’ हैं। वो एक महिला को पीटने वाला है और बल्कि मै ही नही कई लोगो के साथ ऐसा हुआ है। ऐसे इंसान की पूजा करना बंद करो, वो एक बीमार है तुम लोगो को कुछ नही पता है।