उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Sambhal News: संभल में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल, ग्राम प्रधान-सचिव ने इंटरलॉकिंग के नाम पर निकाले पैसे !

ऐसा ही एक मामला यूपी के संभल जिले से फिर आया है.जहां सरकारी पैसे की बंदरबांट हो गया लेकिन सरकार को इसकी कानोंकान खबर तक नहीं लगी. ताजा मामला यूपी के संभल जिले (Sambhal News) की है.

नई दिल्ली: भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ (Sambhal News) सरकार लाख दावे कर ले. लेकिन भ्रष्टाचारियों में सरकार का खौफ बिल्कुल नहीं दिक रहा है. कुछ भ्रष्ट अफसर सरकार के दावों को लगातार ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला यूपी के संभल जिले से फिर आया है.जहां सरकारी पैसे की बंदरबांट हो गया लेकिन सरकार को इसकी कानोंकान खबर तक नहीं लगी. ताजा मामला यूपी के संभल जिले (Sambhal News) की है.

जहां रजपुरा ब्लॉक के जमालपुर डांडा गांव के प्रधान और सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है.ग्रामीण लालता प्रसाद उर्फ लक्ष्मी ने शिकायती पत्र में बताया की, ग्राम पंचायत में बिना काम किए ही कई लाख रुपए निकाले गए हैं.इतना ही इनका ये भी आरोप है कि,एक बार इंटरलॉकिंग करा कर तीन-तीन बार रूपये निकाले गए हैं.इसी को लेकर ग्रामीण ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजा है.

यह भी पढ़ें: आंतक पर कड़ा प्रहारः जम्मू कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आंतकी ढेर, तीन गिरफ्तार

ग्राम प्रधान और सचिव के सरकारी पैसों की बंदरबांट का मामला जब मुख्य विकास अधिकारी के सामने लाया गया तो उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में मामला नहीं है.और अगर जिस तरह से ग्रामीण ने आरोप लगाया है.और जांच के बाद अगर ये मामला सही साबित होता है.तो कानूनी कार्रवाई की जाएंगी.


जिस तरह से ग्रामीण की ओर से आरोप लगाया गया है.और मुख्य विकास अधिकारी को इस मामले का संज्ञान नहीं है.इससे लगता है कि कहीं ना कहीं इस मामले का प्रशासन भी जिम्मेदार है.

क्योंकि, एक बार इंटरलोकिंग करा कर तीन तीन बार पैसे निकाले जाते है.और जिम्मेदार अधिकारियों को भनक तक नहीं लगती है. फिलहाल तो अब देखने वाली बात ये होगी कि प्रशासन की तरफ से इन भ्रष्टाचारियों पर कब तक कार्रवाई होती है.

गजेंद्र सिंह Edit by पंकज यादव

NEWS WATCH INDIA
Ashok Kumar

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button