Sanam Teri Kasam Box office : 9 साल पुरानी इस फिल्म ने मचाया गदर, छप्परफाड़ कमाई कर छुड़ाए नई फिल्मों के पसीने
सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam Re Release Box Office Collection) भले ही 9 साल पहले ज्यादा खास कमाल न दिखा पाई हो लेकिन री-रिलीज में यह मूवी गर्दा उड़ा रही है। नई फिल्मों को धूल चटाते हुए इस फिल्म ने मात्र तीन दिन के अंदर धांसू कलेक्शन कर लिया है। हाइएस्ट ग्रॉसिंग री-रिलीज फिल्मों की लिस्ट में भी यह फिल्म शामिल हो गई है।
Sanam Teri Kasam Box office : साल 2016 में सिनेमा घर में रिलीज हुई‘सनम तेरी कसम’एक रोमांटिक फिल्म हैं। इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। वहीं, एक बार फिर मेकर्स ने इसको री-रिलीज किया है, जो किसी वरदान से कम नहीं है।
पढ़ें : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पवित्र संगम में लगाई आस्था की डुबकी,पक्षियों को खिलाया खाना
एक्टर हर्षवर्धन राणे एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बनते नजर आ रहे हैं। बता दें, एक्टर की फिल्म ‘सनम तेरी कमस’ एक बार फिर 7 फरवरी 2025 को बड़े पर्दे पर री-रिलीज कर दी गई है, जिसके चलते लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि हर्षवर्धन राणे की यह फिल्म अपने ही पुरने रिकॉर्ड तोड़ रही है और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। तो आइए जनाते हैं, इन तीन दिनों में इस मूवी ने कितनी कमाई कर ली है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
फिल्म के तीन दिनों का कलेक्शन कितना?
साल 2016 में सिनेमा घर में रिलीज हुई‘सनम तेरी कसम’एक रोमांटिक फिल्म हैं। इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। वहीं, एक बार फिर मेकर्स ने इसको री-रिलीज किया है, जो किसी वरदान से कम नहीं है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर जितनी कमाई नहीं की थी, उससे कई ज्यादा इसने इन तीन दिनों में कर ली हैं। बता दें, फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ने तीसरे दिन 5.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं, फिल्म ने री-रिलीज के पहले दिन 4.25 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अगर तीनों दिन के कलेक्शन को टोटल किया जाए तो ये 15 करोड़ रुपए हो रहे हैं, जोकि अभी तक के री-रिलीज फिल्मों से काफी ज्यादा है।
पढ़ें : पीएम मोदी ने लगा दी मुहर, यें होंगे दिल्ली के नए मुख्यमंत्री
फिल्म ने रचा इतिहास
साल 2016 में फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, उस वक्त इस फिल्म ने सिर्फ 9.11 करोड़ रुपये की टोटल कमाई की थी। फिल्म को थिएटर में कुछ खास रिस्पॉन्स न मिलने के बाद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था, जिसके बाद दर्शकों ने इसे खूब प्यार दिया। वहीं, 7 फरवरी को जब ये फिल्म रि-रिलीज हुई तो इसने तीन दिनों में कमाई करके इतिहास रच दिया है। ‘सनम तेरी कसम’ के फिल्म का मुनाफा लगातार बढ़ता देखा गया है। आपको बता दें, साल 2016 में इस फिल्म का वीकेंड कलेक्शन 4.66 करोड़ रुपये था। लेकिन इस बार फिल्म ने गजब कर दिया है। फिल्म ने री-रिलीज के तीन दिनों में ही 15 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। इस खबर से एक्टर्स और मेकर्स काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं। अब देखना ये होगा कि ये फिल्म आगे कितनी फिल्मों का रिकॉर्ज तोड़ेगी।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV