Live Updateचटपटीट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरबॉलीवुडमनोरंजनहाल ही में

Sanam Teri Kasam collection: सनम तेरी कसम ने मचाया धमाल, ज्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज फिल्म बनी

जब यह फिल्म पहली बार सिनेमाघरों में उतरी, तो दर्शकों की इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली थी क्योंकि, फिल्म यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन, बाद में जिस किसी ने भी यह फिल्म देखी वह अब तारीफ करते नहीं थका।

Sanam Teri Kasam collection: जब 2016 में रिलीज हुई फिल्म सनम तेरी कसम पर्दे पर उतरी तो उस समय कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था। लेकिन दोबारा रिलीज होने के बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पूरे तरीके धमाल मचा दिया है। फिल्म ने कलेक्शन के मामले में री-रिलीज फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई का रिकार्ड अपने नाम किया है। चलिये देखते हैं।

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ ने जमकर धमाल मचाया था, उस समय इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे तथा  मावरा होकेन ने अपनी मुख्य भूमिका निभाई थी। हालांकि, जब यह फिल्म पहली बार सिनेमाघरों में उतरी, तो दर्शकों की इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली थी क्योंकि, फिल्म यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन, बाद में जिस किसी ने भी यह फिल्म देखी वह अब तारीफ करते नहीं थका।

पढ़े: तापसी पन्नू ने अपनी “पसंद” का जश्न मनाते हुए तस्वीरें पोस्ट कीं।

एक ऐसी प्रेम कहानी जो पूरी हो जानी चाहिए थे लेकिन समय की मार ने इस प्रेमी जोड़े को एक-दूसरे से अलग कर दिया। ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) फिल्म की कहानी, कलाकारों का अभिनय और इसके गाने इतने सुंदर हैं कि जिन लोगों ने भी इसे देखा, वे अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए। यही वजह है कि फिल्म को दोबारा रिलीज करने का फैसला किया गया।अब दोबारा रिलीज होने के बाद इस फिल्म ने अब तक पहले से भी ज्यादा कमाई कर ली है। यही नहीं रिपोर्ट के मुताबिक ‘सनम तेरी कसम’ ने रि-रिलीज के बाद सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म का रिकार्ड भी अपने नाम किया है। चलिए एक नजर रिपोर्ट पर डालते हैं।

ASLO READ: छोटे बाल, वजन कम होना, मुंह सूखना! कैंसर से पीड़ित मिठू काजानिये कैसा है हाल ?

अपने X हैंडल पर पोस्ट करते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि ‘सनम तेरी कसम’ सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली रि-रिलीज फिल्म (Re-release film) बन गई है। सनम तेरी कसम ने फिर से रिलीज़ होने के बाद जादू कर दिया है, और सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली *रि-रिलीज* फिल्म बन गई है। इंदर और सरू की प्रेम कहानी ने लोगों पर गहरा असर छोड़ा है।

हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन अभिनीत फिल्म निर्माण दीपक मुकुट और सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट ने किया है और इसका निर्देशन राधिका राव और विनय सप्रू ने किया है। हिमेश रेशमिया का कभी न भूल पाने वाला साउंडट्रैक आज भी लोगों को आकर्षित करता है, जो आज भी ताज़ा है।

सनम तेरी कसम की कहानी?

यह फिल्म इंदर व सरू की प्रेम कहानी पर तैयार की गई है। पिता को खुशी की चाहत में IIT-IIM से पढ़ा-लिखा पति तलाश कर रही सरू को एक बिगडैल लड़के इन्दर से इश्क हो जाता है। इन दोनों की प्रेम कहानी आगे कैसी आगे बढ़ती है और नए-नए क्या-क्या मोड आते हैं ये फिल्म की कहानी को और ज्यादा मजबूत और दृड बनाती है। अगर आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखि है तो एक बार जरूर देखें।

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button