Sardaar Ji 3: दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी 3’ ने पाकिस्तान में मचाया धमाल, भारत में बैन के बावजूद दुनिया भर में कर रही कमाई
भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज़ न होने के बावजूद, दिलजीत दोसांझ अभिनीत पंजाबी फ़िल्म सरदार जी 3 ने विदेशों में दमदार शुरुआत की है। यह फ़िल्म 27 जून, 2025 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज़ हुई और इसने पाकिस्तान के सिनेमाघरों में खचाखच भरे शो दर्ज किए, जो देश में किसी भी भारतीय फ़िल्म के लिए सबसे ज़्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई।
Sardaar Ji 3: बॉलीवुड एक्टर और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ ने पाकिस्तान में जबरदस्त ओपनिंग की है. रिलीज होते ही फिल्म ने इतिहास रच दिया है। राजनीतिक तनाव के बावजूद फिल्म ने पहले ही दिन करीब $500,000 (लगभग 4.32 करोड़ रुपये) की कमाई कर ली। खास बात ये है कि फिल्म को भारत में रिलीज की अनुमति नहीं मिली, लेकिन विदेशी सिनेमाघरों में यह फिल्म हाउसफुल जा रही है। दर्शक इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी को लेकर विवाद खड़ा हो गया था, जिसके चलते इसे भारत में बैन कर दिया गया। हालांकि दिलजीत दोसांझ ने साफ किया है कि जब फिल्म की शूटिंग हुई थी, तब हालात सामान्य थे। लेकिन अब जब माहौल बदल चुका है, तो प्रोड्यूसर्स ने इसे सिर्फ ओवरसीज में रिलीज करने का फैसला लिया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
पाकिस्तान में 12 शोज हाउसफुल
पाकिस्तान के Cinegold Plex और Universal Cinemas ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए, जिसमें थिएटर्स खचाखच भरे नजर आ रहे हैं। दिलजीत ने इन क्लिप्स को अपनी इंस्टा स्टोरी पर रीपोस्ट करते हुए लिखा, “देश की सबसे बड़ी अल्ट्रा स्क्रीन पर 12 शोज। ‘सरदार जी 3’ के लिए दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया। आइए और देखिए!”
ओपनिंग डे पर बना रिकॉर्ड
‘सरदार जी 3’ ने पाकिस्तान में ओपनिंग डे पर करीब $500,000 की कमाई कर ली, जो किसी भी भारतीय फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी शुरुआत है। इसने सलमान खान की ‘सुल्तान’ जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
पंजाबी फिल्मों में तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग
आपको बता दें कि दिलजीत दोझांस की फिल्म दुनियाभर में रिलीज के पहले दो दिनों में ₹11.03 करोड़ की कमाई कर चुकी है। इसके साथ ही फिल्म ‘सरदार जी 3’ ने पंजाबी फिल्मों में तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की है। पहले दिन ₹4.32 करोड़ और दूसरे दिन ₹6.71 करोड़ का कलेक्शन हुआ है।इस फिल्म से पहले सिर्फ ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ और ‘कैरी ऑन जट्टा’ इससे आगे हैं।
भारत में रिलीज पर बैन
गौरतलब है कि पहल्गाम आतंकी हमले (22 अप्रैल) के बाद, FWICE ने फिल्म के खिलाफ CBFC से मांग की थी कि इसे सर्टिफिकेट न दिया जाए। पाकिस्तानी एक्ट्रेस की कास्टिंग को लेकर भारतीय फिल्म संगठनों ने विरोध जताया और भारत-पाक सहयोग के खिलाफ आवाज़ उठाई।
ये भी पढ़ें: Shefali Jariwala Podcast: अगर अगले जन्म में कॉकरोच बने तो? मौत से पहले शेफाली जरीवाला का आखिरी पॉडकास्ट हुआ वायरल
दिलजीत दोसांझ ने दी सफाई
BBC Asian Network से बातचीत में दिलजीत ने कहा कि जब फिल्म बनाई गई थी, तब सबकुछ ठीक था। हमने फरवरी में शूटिंग की थी और हालात सामान्य थे। उसके बाद काफी बड़े घटनाक्रम हुए, जिनपर हमारा कोई नियंत्रण नहीं था। इसलिए प्रोड्यूसर्स ने तय किया कि फिल्म अब भारत में रिलीज नहीं होगी, सिर्फ ओवरसीज में होगी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पता है इससे प्रोड्यूसर्स को नुकसान हो सकता है, लेकिन बदले हालात में उनका निर्णय सही है।
बॉलीवुड में दिखा असर
फिल्म से जुड़ा विवाद अब दिलजीत के अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी असर डाल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, कई फिल्म संगठनों ने ‘बॉर्डर 2’ के निर्माताओं से दिलजीत को हटाने की मांग की है। इम्तियाज़ अली को भी उनके साथ सहयोग पर पुनर्विचार करने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें: Maa BoxOffice Collection:‘मां’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, दो दिनों में 20 करोड़ के करीब पहुंची कमाई
इंटरनेशनल मार्केट में लगातार हिट
विवादों के बावजूद ‘सरदार जी 3’ इंटरनेशनल मार्केट में दर्शकों को आकर्षित कर रही है। अमेरिका, कनाडा, यूके, सऊदी अरब और पाकिस्तान में फिल्म के शोज हाउसफुल चल रहे हैं। वीकेंड में फिल्म की कमाई और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest sport Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK ।