Live Updateधर्म-कर्मन्यूज़

Sawan Third Somwar : धन-दौलत और खुशियों से भर जाएगा जीवन! सावन के इस खास सोमवार पर करें ये 4 चमत्कारी उपाय

इन दिनों सावन का महीना चल रहा है. सावन में भगवान शिव की पूजा अर्चना का खास महत्व होता है. खासकर सोमवार का दिन व्रत और पूजन के लिए महत्वपूर्ण होता है. सावन में सोमवार के दिन व्रत रखा जाता है. अब 28 जुलाई को सावन की तीसरा सोमवार व्रत रखा जाएगा. मान्यताओं के अनुसार, सावन की तीसरा सोमवार बहुत ही खास होता है

Sawan Third Somwar: Life will be filled with wealth and happiness! Do these 4 miraculous remedies on this special Monday of Sawan

Sawan Third Somwar : सावन का महीना शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है, और इस बार का तीसरा सोमवार तो और भी शुभ है। इस दिन सावन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि भी पड़ रही है, जिससे विनायकी चतुर्थी का अद्भुत संयोग बन रहा है. यह विशेष योग भगवान गणेश को समर्पित है और इसे दूर्वा गणपति के नाम से भी जाना जाता है. ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, इस शुभ अवसर पर वृषभ, मिथुन, कर्क और कन्या राशि वालों पर भगवान गणेश और भगवान शिव की विशेष कृपा बरसेगी. अगर आप शाम के समय कुछ विशेष उपाय करते हैं, तो जीवन में धन, समृद्धि और सफलता के रास्ते खुल सकते हैं.

पढ़ें : सावन के तीसरे सोमवार पर हरिद्वार में शिव भक्ति का उत्सव, श्रद्धालुओं से पटा दक्षेश्वर महादेव मंदिर

क्या करें आज शाम?

सुबह स्नान कर साफ वस्त्र पहनें और शिवलिंग पर जल अर्पित कर विधि-विधान से पूजा करें. शाम के समय भी भगवान शिव की आराधना जरूर करें.

  • दूर्वा करें अर्पित: भगवान गणेश को दूर्वा (दूब घास) अत्यंत प्रिय है. शाम को शिवलिंग पर दूर्वा अर्पित करें. माना जाता है कि ऐसा करने से भगवान शिव और गणेश दोनों की विशेष कृपा मिलती है और दीर्घायु का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.

परिवार में सुख-शांति के लिए खास उपाय

इस शुभ संयोग पर शाम के समय भगवान शिव के साथ-साथ माता पार्वती और भगवान गणेश की भी पूजा करें. उन्हें उनके प्रिय भोग जैसे फूल, दीप, फल और मिठाई अर्पित करें. मान्यता है कि इस उपाय से वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर होती हैं, पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है, और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है, जिससे गृह क्लेश भी समाप्त हो सकता है.

पढ़े ताजा अपडेटNewswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

मनोकामना पूर्ति और दुखों से मुक्ति का उपाय

शाम को भगवान गणेश और शिवजी के सामने एक दीपक जलाएं. शांत मन से आसन पर बैठकर पूरी श्रद्धा के साथ ‘ओम गं गणपतये नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें. इसके साथ ही, ‘ओम नमः शिवाय’ मंत्र का भी कम से कम 108 बार जाप करें. यह उपाय आपकी मनोकामनाओं को पूरा कर सकता है और जीवन के दुखों को दूर करने में सहायक हो सकता है. ऐसा करने से भगवान शिव और गणेश जल्दी प्रसन्न होते हैं, जिससे आपका जीवन खुशियों से भर सकता है.

यूपी की तमाम बड़ी खबरें Live देखने के लिये क्लिक करें

धन-दौलत और सौभाग्य पाने का सरल उपाय

सावन का सोमवार भगवान शिव को समर्पित है, और इस बार विनायकी चतुर्थी का योग इसे और भी शक्तिशाली बनाता है. शाम के समय आप एक छोटा सा उपाय करके नौकरी और जीवन में तरक्की पा सकते हैं

  • भगवान शिव को कम से कम 11 या 21 बेलपत्र अर्पित करें.
  • भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाएं.

यह उपाय आपको पैसों की तंगी से छुटकारा दिला सकता है, जीवन में धन-दौलत ला सकता है, और सफलता के नए द्वार खोलकर सौभाग्य की प्राप्ति करवा सकता है.
आज शाम इन उपायों को अपनाकर आप भगवान शिव और गणेश दोनों का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.

Latest News Update Uttar Pradesh News

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरें from India and around the World on News watch india

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter। NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written by । Prachi chaudhary । National Desk

2020.. पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद प्राची चौधरी पिछले 3 साल से एंटरटेनमेंट पत्रकार हैं। फिल्मी कीड़ा होना न केवल उनके पेशे का हिस्सा है, बल्कि उनका जुनून भी है। साथ ही, बॉलीवुड और टीवी की शौकीन, उनके पास दिलचस्प गपशप और सेलेब्स के बारे में जानकारियों का पिटारा है। वह इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि वेबसाइट पर आने वाले रीडर्स क्या देख रहे हैं। बाकी 'जर्नलिस्ट बनी ही इसलिए ताकि दुनिया के दिल के करीब रहूं।'

Show More

Written by । Prachi chaudhary । National Desk

2020.. पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद प्राची चौधरी पिछले 3 साल से एंटरटेनमेंट पत्रकार हैं। फिल्मी कीड़ा होना न केवल उनके पेशे का हिस्सा है, बल्कि उनका जुनून भी है। साथ ही, बॉलीवुड और टीवी की शौकीन, उनके पास दिलचस्प गपशप और सेलेब्स के बारे में जानकारियों का पिटारा है। वह इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि वेबसाइट पर आने वाले रीडर्स क्या देख रहे हैं। बाकी 'जर्नलिस्ट बनी ही इसलिए ताकि दुनिया के दिल के करीब रहूं।'

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button