नई दिल्ली: इंडियन आइडल 12 फेम सायली काम्बले शादी के बंधन में बंध गई हैं. सायली ने काफी समय से रहे ब्वायफ्रैंड धवल से शादी रचा ली हैं. दोनों ने महाराष्ट्रीयन रीति- रिवाजों से 24 अप्रैल को शादी कर ली. दोनों मुंबई के कल्याण में शादी के बंधन में बंध गये.
सायली-धवल का शादी लुक
सायली शादी के लिए महाराष्ट्रीयन लुक में दिखी. सायली दुल्हन के जोड़े में अलग ही ग्लो कर रही थी. उन्होंने येलो कलर की साड़ी और गोल्ड की ज्वैलरीज में नज़र आई. इस लुक सायली बेहद ही खूबसूरत दिखी. वहीं धवल सफेद कुर्ता पैजामा और मैचिंग पगड़ी में दिखें. जिसमें वो काफी डैसिंग और हैंडसम दिखे.
लम्बे वक्त से दोनों साथ हैं
सायली और धवल एक-दूसरे को लम्बे समय से डेट कर रहे थे. साल 2021 में धवल ने सायली को प्रपोज किया था. जिसका वीडियो सायली ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उस पर उन्होंने कैप्शन भी दिया था कि, “हमेशा साथ रहने के लिए धवल आपका बहुत- बहुत शुक्रिय. मेरे प्यार, मेरे दोस्त, मेरे मार्गदर्शक और मेरे जीवन साथी… हमेशा के लिए तुम्हारा होने का इंतजार नहीं कर सकती, मैं तुमसे प्यार करती हूं.”
सायली ने शेयर की शादी की फोटोज
सायली ने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटोज शेयर की है. पोस्ट पर फैंस कपल को भर- भर कर बधाई दे रहे है. सोशल मीडिया पर फैंस इनकी पिक्चर्स को खासा पसंद कर रहे है. इनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही.