SBI ने मैनेजर, डिप्टी मैनेजर के कुल 32 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
नई दिल्ली: अगर आप भी बैंकिग सेक्टर में नौकरी तलाश कर रहे है तो ये ख़बर आप के लिए है। दरअसल भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में इस वक्त मैनेजर, डिप्टी मैनेजर सहित अन्य पदों पर बंपर भर्तियां चल रही हैं।
पदों कि संख्या- 32
आवेदन की आखिरी तिथी- 12 जून 2022
अधिकत आयु सीमा- 45 वर्ष
इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया बीते महीने यानी कि मई से शुरू हुई थी। वहीं अब इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट नजदीक है। एसबीआई आगामी 12 जून, 2022 को इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एजीएम (आईटी टेक ऑपरेशंस, आईटी इनबाउंड इंजीनियर, आईटी आउटबाउंड इंजीनियर, आईटी सुरक्षा विशेषज्ञ) के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा, मैनेजर 38 वर्ष और डिप्टी मैनेजर (नेटवर्क इंजीनियर, साइट इंजीनियर कमांड सेंटर) की पोस्ट के लिए अभ्यर्थियों की आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।