INDIA alliance : इंडिया गठबंधन में क्या हो रहा है यह किसी को पता नहीं है। लेकिन इस बात की जानकारी जरूर मिल रही है कि बहुत कुछ जो रहा है। सीट बंटवारे पर काम चल रहा है। बैठके हो रही है और जल्द इस पर सब कुछ फैसला हो जायेगा। लेकिन सच यही है कि अभी तक कुछ हुआ नहीं है। पहले कहा गया था कि 31 दिसंबर तक सब कुछ फाइनल हो जायेगा। यह कहा गया था कि इंडिया के लिए एक अलग से सचिवालय बनेगा जहां गठबंधन के अधिकारी रहेंगे। उसके प्रवक्ता होंगे और इंडिया को राजनीति को आगे बढ़ाई जाएगी। लेकिन अभी तक कोई सचिवालय भी नही बना है। सीटों का बटवारा भी नही हुआ है। अब कहा जा रहा है कि पांच दिनों में सब कुछ तय हो जायेगा। जिन राज्यों में सीट को लेकर पेंच फंसा हुआ है वहां सीटों को लेकर कोई विवाद नही होगा। काम चल रहा है। बता दें कि इंडिया गठबंधन में सबसे ज्यादा पेंच बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड और यूपी के साथ ही बंगाल का मामला कुछ ज्यादा ही फंसा हुआ है।
Also Read: Latest Hindi News INDIA alliance । News Today in Hindi
महाराष्ट्र में पवार और उद्भव ठाकरे ने मामले को उलझा दिया है। दोनो पार्टी टूट गई है और इनके सांसद और विधायक इधर से उधर हो गए हैं। इसके बाद भी दोनो दल अधिक सीटें मांग रहे हैं खासकर उद्धव ठाकरे सबसे ज्यादा सीटों की मांग कर रहे हैं। उद्धव शिवसेना 19 सीटों की मांग कर रही है। इसके साथ ही एक सीट अपने सहयोगी प्रकाश अंबेडकर के लिए मांग रहे है। खबर ये भी है कि उद्धव और शरद पवार की पार्टी की तरफ से 48 सीटों का फैसला कर लिया गया है इसमें 19 सीटें उद्धव की पार्टी, कांग्रेस को 13 शरद पवार को दस और अंबेडकर के साथ ही राजू शेट्टी की पार्टी एक एक सीट पर चुनाव लडेंगे। अब बची हुई चार सीटों पर फैसला होना है। इसी तरह बिहार में पेंच फंसा हुआ है। राजद और जदयू ने वहां पहले से ही सीटों को बांट लिया है। खबर के मुताबिक 16 सीट पर राजद चुनाव लडेगी जबकि 16 सीट पर जदयू लडेगी। पांच सीट कांग्रेस को मिलेगा और तीन सीट महागठबंधन में अन्य दलों को मिलेगा। हालांकि जदयू और राजद की कोशिश अभी भी ज्यादा सीट लेने की है।
Read More News: Latest Political News Today in Hindi | Political Samachar in Hindi
झारखंड में भी यही सब है। पहले कांग्रेस वहां सात सीट पर चुनाव लड़ी थी जेएमएम चार सीट पर लड़ी थी दो सीटों पर जेवीएम और एक सीट पर राजद की उम्मीदवारी थी। इस बार जेएमएम कांग्रेस को चार सीट ही देना चाहती है। हालांकि कांग्रेस आठ सीट मांग रही है और जेएमएम को पांच सीट छोड़ने को कह रही है। खेल हर जगह फंसा हुआ है। सबसे बुरा हाल तो बंगाल का है। बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस के बीच तनातनी है टीएमसी वहां दो सीट ही कांग्रेस को देना चाहती है जबकि दस सीटों पर लड़ना चाहती है। इसके साथ ही यूपी में अखिलेश यादव कांग्रेस को अधिकतम दस सीट देने को राजी है जबकि कांग्रेस 20 सीट मांग रही है ।