नई दिल्ली: क्रिकेटर Virat Kohli की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस Anushka Sharma इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई. अनुष्का इंस्टाग्राम में खासा एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस अपने हर अंदाज कहर ही ढाती है.
तू लगदी कमाल….अनुष्का की ये फोटोज देखकर यहीं गाना याद आ रहा है. अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की है. जो कि मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इन फोटोज में वो मोनोकनी में नजर आ रही है, और एक सुंदर सी हैट लगा रखी है. इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे है. फोटोज में एक्ट्रेस एकदम अलग दिख रही है.
अनुष्का शर्मा बेहद ही शानदार पोज के साथ किलर एक्सप्रेशन देते नजर आ रही है. उनका ये लुक लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है. फैंस उनकी इस फोटोज को खूब वायरल कर रहे है.
ये भी पढ़ें- Namrata Malla के इस अंदाज़ ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, फोटोज़ पर फैंस ने की कमेंट्स की बौछार
अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी फैमिली संग मालदीव में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. वेकेशन से अनुष्का शर्मा ने ऑरेंज मोनोकनी में अपनी सुपर सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं. मोनोकनी में एक्ट्रेस का लुक इतना क्लासी और स्टनिंग है कि देखने वालों की नजरें उनसे हट नहीं रही हैं.
ऑरेंज मोनोकनी संग एक्ट्रेस ने मैचिंग कलर का श्रग कैरी किया है. अपने इस लुक को एक्ट्रेस ने हैट और ट्रेंडी नेकपीस के साथ कंप्लीट किया. मोनोकनी में अनुष्का शर्मा किलर लग रही है.
अनुष्का की इस फोटोज में 1 घंटे के अंदर लाखों लोग से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है. यूजर्स उनकी फोटोज पर भर-भरकर कंमेट कर रहे है. अनुष्का के फोटोज पर फैंस गॉर्जियस,हॉट लिखकर एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.