उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

दुर्गा शंकर मिश्र- बैठक में करीब 1600 करोड़ रू0 लागत की 24 परियोजनाओं को दी गई मंजूरी

अपने संबोधन में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने से पहले ड्रिंक फ्रॉम टैप योजना पूरी हो जानी चाहिए

लखनऊ: अपने संबोधन में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने से पहले ड्रिंक फ्रॉम टैप योजना पूरी हो जानी चाहिए, इसके लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को तेजी से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में हुई इस परियोजनाओं पर बात

बैठक में Tranche-1 के तहत गाजियाबाद में सीवरेज योजना (करहैड़ा जोन) के लिए 55013.77 लाख रुपये, Tranche-1 गाजियाबाद के वार्ड-46 पेयजल योजना, फेज-1 के लिए 658.18 लाख रुपये, Tranche-1 श्रावस्ती के इकौना नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1391.60 लाख रुपये, Tranche- बाराबंकी के फतेहपुर नगर पंचायत में पेयजल योजना के लिए 5102.86 लाख रुपये, बहराइच के कैसरगंज नगर पंचायत में पेयजल योजना के लिए 4205.99 लाख रुपये।

Tranche-1 मेरठ के खरखौदा नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1559.99 लाख रुपये, Tranche-1 मेरठ के करनावल नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1506.02 लाख रुपये, Tranche-1 मेरठ के परीक्षितगढ़ नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 2280.49 लाख रुपये, Tranche-1 इटावा के भरथना नगर पालिका परिषद में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1117.09 लाख रुपये।

1600 करोड़ रुपये की लागत की मंज़ूरी

Tranche-1 कानपुर देहात के राजपुर नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1397.87 लाख रुपये, Tranche-1 बरेली के फतेहगंज पूर्वी नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1193.65 लाख रुपये, Tranche-1 बरेली के मीरगंज नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1386.21 लाख रुपये, Tranche-1 बरेली के विशारतगंज नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1404.09 लाख रुपये, Tranche-1 बरेली के सेंथल नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1296.64 लाख रुपये, Tranche-1 औरैया के बाबरपुर अजीतमल नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 2728.62 लाख रुपये।

यह भी पढ़ें: मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र सड़कों को गड्ढा मुक्त के संबंध में की समीक्षा बैठक

Tranche-1 इटावा के बिधूना नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 3685.47 लाख रुपये, Tranche -1 मेरठ के सरधना नगर पालिका परिषद पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 5640.13 लाख रुपये, Tranche -1 अयोध्या नगर निगम में पेयजल आपूर्ति योजना, 7 वार्ड के लिए 11026.37 लाख रुपये, Tranche -1 मुरादाबाद के काठ नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 2531.35 लाख रुपये, Tranche -1 मुरादाबाद नगर निगम में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 10513.04 लाख रुपये, Tranche -1 आगरा नगर निगम में पेयजल पुर्नगठन योजना (बुन्दू कटरा जोन) के लिए 26584.45 लाख रुपये, Tranche -1 बदायूं के दातागंज नगर पालिका परिषद में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 2712.82 लाख रुपये।

Tranche -1 बदायूं नगर पालिका परिषद में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 6901.75 लाख रुपये और Tranche -1 जालौन के जालौन नगर पालिका परिषद में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 7435.22 लाख रुपये सहित कुल 159273.67 लाख रुपये की कुल 24 परियोजनाओं को अनुमोदित किया गया।

बैठक में बताया गया कि जनपद गोरखपुर में सीवरेज योजना जोन सी-2 में स्वीकृत लागत 151.73 करोड़ रु0 की परियोजना का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने अमृत योजनान्तर्गत केंद्रांश की SAAP&I की अवेशष धनराशि रु 106.65 करोड़ एवं SAAP&III की तृतीय किश्त की धनराशि रु. 920.42 करोड़ अर्थात कुल धनराशि रु. 1027.07 करोड़ प्राप्त करने के लिए व्यय की गयी धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र भारत सरकार को शीघ्र भेजने के निर्देश दिये।

बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, सचिव नगर विकास रंजन कुमार, एमडी जल निगम अनिल कुमार, संयुक्त प्रबंधक निदेशक जल निगम अमित कुमार सिंह सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि मौजूद थे।

NEWS WATCH INDIA
Ashok Kumar

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button