सीमा हैदर हुई प्रेग्नेंट! सचिन के बच्चे की बनेगी मां या फिर… ऐसे होगा खुलासा
Seema Haider News: प्यार के खातिर सरहदों को पार करने वाली सीमा की सुर्खियों में बने रहने का सिलसिला थम नहीं है अभी जारी है। इन दिनों सीमा हैदर जांच के घेरे में हैं। एक तरफ इस मामले को जहां केंद्रीय जांच एजेंसियों ने अपनी राडर में लिया है तो वहीं यूपी एटीएस की कड़ी पूछताछ भी चल रही है। जिसमें सीमा से लंबी पूछताछ के दौरान कई सवाल किए जा रहे हैं। तो वहीं अब सीमा से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है कि सीमा हैदर जल्द ही मां बन सकती है। सीमा हैदर की मां बनने की चर्चाएं काफी तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि सीमा हैदर पांचवी बार मां बनने वाली हैं और सीमा हैदर पांच महीने की प्रेग्नेंट है। सीमा के पहले पति हैदर से 4 बच्चे है और अब सीमा के फिर प्रेग्नेंट होने की बात कही जा रही है और उसके पेट में सचिन का बच्चा पल रहा है। सीमा पहले ही 4 बच्चों की मां है। सीमा किसके बच्चे की मां बनने वाली है इस बात पर फिर भी अभी संशय बना है। इंतजार है मेडिकल रिपोर्ट आने की जिसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।
गौरतलब है कि सीमा से यूपी एटीएस ने एक बार नहीं बल्कि कई बार पूछताछ की है। सीमा से राउंड पर राउंड पूछताछ की जा रही है। जिसमें उससे कई अहम सवाल पूछे गए हैं। सीमा के परिवार और उसके सगे संबंधियों के बारे में पूछा गया जिसमें पता चला कि सीमा का भाई पाकिस्तानी सेना का जवान है। सीमा का सगा चाचा भी इसी पोस्ट पर है.
इस प्रेम कहानी का मकसद और क्या उद्देश्य है कुछ भी स्पष्ट हो नहीं पाया है। इस मामले में यूपीएटीएस की सघन जांच भी चली जिसमें एक साथ करीब 18 घटों तक की जांच चली लेकिन इसके बावजूद भी प्रेम कहानी राज की राज ही बनी हुई है. सीमा की प्रेम कहानी वाकई प्रेम कहानी है या फिर झूठा फसाना कुछ भी साफ नहीं हो पाया है। लेकिन अब सीमा की मांग पर उसे भारतीय नागरिकता दिलाने की मांग जरूर तेज हो गई है।