यूपी एटीएस के इन सवालों में फंसी सीमा, आज फिर होगी पूछताछ
Seema Haider News: पाकिस्तान से 4 बच्चों को साथ लाने वाली सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। सीमा हैदर अब यूपी एटीएस की रडार पर आ चुकी है। इस मामले में लगातर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। तो वहीं अब खबर है कि एक बार फिर सीमा को पूछताछ के लिए यूपी एटीएस अपने साथ लेकर गई है। सीमा पर संकट गहराता नजर आ रहा है। यूपी एटीएस के साथ ही साथ केंद्रीय एजेंसियों की भी जांच चल रही है।
इससे पहले सीमा हैदर से पूरे 8 घंटे की पूछताछ की गई है। जिसमें सीमा से अहम सवाल पूछें गए। साथ ही सचिन के पिता नेत्रपाल को भी थाने में तलब किया गया था। उनसे भी सवाल जवाब किए गए थे लेकिन उन्हें कुछ ही देर बाद वापस भेज दिया गया था। लेकिन आपको बता दें सीमा से जो सवाल जवाब किए गए वो बेहद ही पेचीदा थे। सीमा से अलग-अलग सवाल किए गए। सीमा सचिन और उसके पिता को पहले एक साथ बैठाकर सवाल किए गए। फिर उसके बाद तीनों से अलग अलग सवाल किए गए।
बता दें कि यूपी एटीएस ने सीमा से कई अहम सवाल पूछे। जिसमें बताया जा रहा है कि पहले तो सीमा से एटीएस ने तोड़े गए सिम और वीसीआर कैसेट के बारे में पूछा। साथ ही सीमा से उसके परिवार के बारे में भी पूछा कि क्या उसका भाई पाकिस्तान सीमा पर है? या फिर उसके अन्य रिश्तेदार कोई भी पाकिस्तानी सीमा पर तैनात है। यूपी एटीएस ने साथ ही ये पूछा कि 4 फोन क्यों थे और इनकी क्या जरूरत थी? और पाकिस्तानी सिम क्यों तोड़ा, सिम तोड़ने की क्या वजह थी? भारत में अवैध तरीके से क्यों आई। कराची से नोएडा आने में किस-किस की मदद ली उस दौरान कौन संपर्क में था। सचिन के अलावा और कोई भी जानकारी दे रहा था क्या?
साथ ही साथ सीमा से और भी कई सावल पूछे जिसमें से सीमा ने कुछ का जबाव दिया तो कुछ सवालों के जवाब हेर-फेर कर दिए। सीमा उस जगह फंसती नजर आई जब उससे ये पूछा गया कि खुद को बहुत कम पढ़ी लिखी बताती है लेकिन कंप्यूटर और गेमिंग तक की इतनी अच्छी और बारीकी जानकारी कैसे हो सकती है? जिसका सीमा से सटीक जवाब नहीं दे पाई इन्हीं सवालों के साथ यूपी एटीएस ने सीमा से पूछताछ की है आज फिर सीमा को एटीएस के सवालों का सामना करना होगा।