Sliderचुनावट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराजनीति

Jammu-Kashmir Political News: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को झटका, उमर अब्दुल्ला ने किया सरकार बनाने का दावा पेश

Setback to Congress in Jammu and Kashmir, Omar Abdullah stakes claim to form government

Jammu-Kashmir Political News: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भाजपा ने पांच मनोनीत विधायकों के मुद्दे पर दावा किया है कि, निर्वाचित विधायकों के साथ मनोनीत विधायक शपथ ले सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद भाजपा अब इन पांच मनोनीत विधायकों के नामों पर पुनर्विचार कर रही है।

जम्मू कश्मीर विधानसभा में पांच विधायकों को मनोनीत करने के फैसले को फिलहाल रोक दिया गया है। जम्मू कश्मीर में इन पांच विधायकों को मनोनीत करने का मामला तब गरमा गया था जब भाजपा ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले प्रक्रिया शुरू की थी। इन पांच मनोनीत सदस्यों में दो विस्थापित कश्मीरी पंडित, एक पाकिस्तान से आए शरणार्थी, एक महिला और एक अन्य सदस्य को मनोनीत करने का प्रावधान है। पूर्व विधायक और जम्मू कश्मीर भाजपा के प्रवक्ता गिरधारी लाल रैना के अनुसार ये पांचों मनोनीत सदस्य अन्य विधायकों के साथ शपथ ले सकते हैं।

उमर अब्दुल्ला के बयान पर भाजपा का दावा

उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि अगर ये सभी मनोनीत सदस्य भाजपा से आएंगे तो वे विपक्ष में बैठेंगे और उनकी आवाज ठीक से नहीं उठ पाएगी, इस पर गिरधारी लाल रैना का दावा है कि जो भी मनोनीत सदस्य होगा, उसके पास विवेक भी होगा और चाहे वह सत्ता पक्ष में हो या विपक्ष में, वह अपने समुदाय या लोगों की आवाज उठा सकेगा।

कुछ नामों में बदलाव संभव

सूत्रों ने बताया है कि, बीजेपी पहले जिन नामों को आगे बढ़ा रही थी, वे अलग-अलग परिस्थितियों में थे और उन परिस्थितियों में बीजेपी को लगता था कि वह सरकार बनाने में सक्षम है। लेकिन चुनाव नतीजों के बाद परिस्थितियां बदल गई हैं और अब जबकि बीजेपी सरकार नहीं बना रही है, तो इन नामों में कुछ बदलाव संभव है।

Written By। Chanchal Gole। National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button