Delhi-NCR Weather Updates:: दिल्ली एनसीआर में शनिवार 18 मई को दिनभर आसमान से आग बरसती रही। भीषण गर्मी के बीच गर्म हवा (लू) ने सड़क पर निकलना मुश्किल कर दिया। दिल्ली में अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री रहा, जो इस सीजन में सबसे ज्यादा है।
मौसम विभाग (Weather Department) ने रेड अलर्ट (Red Alert) जारी करते हुए अगले चार दिनों तक उत्तर भारत (North India) में भीषण गर्मी (Extreme Heat) पड़ने का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार 18 मई को अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री पर पहुंच गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। कई इलाकों में शनिवार को भी तापमान 45 डिग्री को पार कर गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। हवा की गति 14 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा रही, जिससे लू (Loo) का असर ज्यादा देखने को मिला।
न्यूनतम तापमान में भी होगी बढ़ोतरी
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार 19 मई से अगले मंगलवार तक दिल्ली में अधिकतम तापमान 44 डिग्री रह सकता है. वहीं, बुधवार और गुरुवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच जाएगा। 24 मई तक दिल्ली में तापमान 44 डिग्री से कम नहीं होगा। वहीं, न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्री के करीब पहुंच जाएगा।
कहां कितना पारा
स्थान अधिकतम तापमान
मुंगेशपुर 46.8 डिग्री
नजफगढ़ 46.7 डिग्री
पीतमपुरा 46.1 डिग्री
पूसा 46.0 डिग्री
जाफरपुर 45.6 डिग्री
रिज 45.5 डिग्री
आया नगर 45.2 डिग्री
भीषण गर्मी से इंसान ही नहीं पक्षी भी हैं बेहाल
गर्मी का असर सिर्फ इंसानों पर ही नहीं बल्कि पक्षियों (Birds) पर भी देखने को मिल रहा है। हर रोज बड़ी संख्या में लोग पक्षियों को लेकर पक्षी अस्पताल (Bird Hospital) पहुंच रहे हैं। इनमें सबसे बड़ी संख्या कबूतरों (Pigeons) की है। चांदनी चौक (Chandni Chowk) स्थित चैरिटी बर्ड्स अस्पताल (Charity Birds Hospital) के प्रबंधक अतिशय जैन (Manager Atishay Jain) और डॉ. रामेश्वर यादव (Dr. Rameshwar Yadav) ने बताया कि हर रोज 50-60 पक्षी गंभीर हालत में अस्पताल लाए जा रहे हैं। इनमें कबूतरों के अलावा तोता (Parrot), गौरैया (Sparrow), चील (Eagle), मोर (Peacock) व अन्य पक्षी भी शामिल हैं। इस दौरान इन्हें सांस लेने और गर्दन में दिक्कत हो रही है। कबूतरों में पॉक्स इंफेक्शन (Pox Infection) यानी त्वचा पर दाने भी देखने को मिल रहा है। डॉ. यादव ने बताया कि पक्षियों में तापमान भी सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है। इलाज के लिए आ रहे पक्षियों को ग्लूकोज (Glucose), इलेक्ट्रोलाइट्स (Electrolytes) और मल्टी विटामिन (Multi Vitamin) दिए जा रहे हैं।
देखभाल की जा रही है
चिड़ियाघर (Zoo) में वन्यजीवों (Wildlife) को गर्मी से बचाने के लिए भी पूरे इंतजाम किए गए हैं। बाड़ों में घास को गीला और ठंडा रखने के लिए वाटर स्प्रिंकलर (Water Sprinkler) लगाए गए हैं। सुबह और शाम स्प्रे पंप (Spray Pump) की मदद से वन्यजीवों को नहलाया जा रहा है। पिंजरों (Cages) के बाहर कूलर और पंखों (Coolers and Fans) की व्यवस्था की गई है।