नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) के बादशाह यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan B’DY Special) 2 नवंबर को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन को और भी खास बनाने के लिए फैंस आधी रात को मन्नत के बाहर पहुंचे और किंग खान को बर्थडे विश किया. जिसका वीडियो सोशल (Shahrukh Khan B’DY Special) मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. शाहरुख खान के 57वें जन्मदिन पर जानते हैं उनके कुछ सबसे फेमस डायलॉग्स, जो प्यार को परिभाषित करते हैं.
दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे
बड़े बड़े शहरों में ऐसी छोटी छोटी बातें होती हैं रहती है…सेनोरिटा!
कुछ-कुछ होता है
हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते हैं, शादी भी एक बार होती है, और प्यार एक बार ही होता है.
बाजीगर
कभी कभी जीतने के लिए कुछ हरना पड़ता है, और हार के जीते वाले को बाजीगर कहते हैं.
ऐ दिल है मुश्किल
एक तरफा प्यार की तकत ही कुछ और होती है, औरों के रिश्तों की तरह ये दो लोगों में नहीं बंटती, इसपे सिर्फ मेरा हक है.
यह भी पढ़ें: Salman Khan Security: भाईजान को आखिर किससे है खतरा, क्यों दी जा रही सलमान खान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा?
जब तक है जान
तेरी आंखों की नमकीन मस्तियां, तेरी हंसी की बेपरवाह गुस्ताखियां, तेरी जुल्फों की लहराती अंगड़ाइयां, नहीं भूलूंगा मैं, जब तक है जान, जब तक है जान.
ओम शांति ओम
कहते हैं अगर किसी चीज को दिल से चाहो, तो पूरी कायनात उससे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है.
कल हो ना हो
आज…आज एक हंसी और बांट लो, आज एक दुआ और मांग लो, आज एक आंसू और पी लो, आज एक जिंदगी और जी लो, आज एक सपना और देख लो, आज…क्या पता कल हो ना हो.
बादशाह
कभी दिल जोड़ने के लिए दिल तोडना पड़ता है, और दिल तोड़कर, जोड़ने वाले को पता नहीं क्या कहते हैं.
Don-The Chase Begins
डॉन का इंतजार तो ग्यारह मुल्कों की पुलिस कर रही है, लेकिन डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, न मुमकिन है
देवदास
कितनी आसानी से गिनवा दिया कि तुम्हें हर पल मेरी याद आती थी, लेकिन ये नहीं सोचा कि उन पलों में बीता तो मैं ही था, दीया तुम जलाती थी, पर जलता तो मैं ही था.
मोहब्बतें
तो क्या हुआ अगर वो तुमसे प्यार नहीं करती? तुमने उससे प्यार करने से पहले ये शर्त को नहीं रखी थी कि वो भी तुमसे प्यार करे.