शर्मनाक कृत्यः कुत्ते को फांसी का फंदा लगाया, फिर दम घोंटकर मार डाला
कुत्ते की क्रूरता वाला वीडियो ट्रॉनिका सिटी के इलाइचीपुर का बताया जा रहा है। वीडियो में कुत्ते की बेरहमी से जान ली गयी। दो युवको में कुत्ते के गले में जंजीर डालकर पहले उसे लटकाया। फिर दोनो में दोनों तरफ से जंजीर खींचकर उसका गला घोंटकर उसे मार डाला।
गाजियाबाद। जनपद में लोनी क्षेत्र में एक बहुत ही शर्मनाक कृत्य सामने आयी है। यहां पर तीन युवकों ने एक कुत्ते को उसके गले में फांसी देकर मार डाला। इतना ही नहीं इस कृत्य का उन्होने वीडियो भी बनाया।
यह वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल के बाद जनपद पुलिस हरकत में आया। पुलिस इन युवको का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियों में नजर आने वाले युवकों के खिलाफ पशु क्रूरता व अन्य अधिनियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढेंःउत्तराखंड समाज कल्याण मंत्रीः 500 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले पर भड़के चंदन रामदास
कुत्ते की क्रूरता वाला वीडियो ट्रॉनिका सिटी के इलाइचीपुर का बताया जा रहा है। वीडियो में कुत्ते की बेरहमी से जान ली गयी। दो युवको में कुत्ते के गले में जंजीर डालकर पहले उसे लटकाया। फिर दोनो में दोनों तरफ से जंजीर खींचकर उसका गला घोंटकर उसे मार डाला।
घटना कब की है, इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है। इस वीडियो को एक पशु प्रेमी ने पुलिस के अधिकारिक ट्विटर पर पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की थी। इस पर पुलिस ने ट्विटर पर बताया है कि सारे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।