गोण्डाः ITI मनकापुर से चौंकाने वाली खबर सामने आयी है। यहां ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बने ग्रुप में शिक्षक ने अश्लील वीडियो पोस्ट कर दी। इस पर छात्राओं ने कड़ी आपत्ति जताते हुए शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
यह पहला अवसर नहीं है, जब इस शिक्षक ने इस ग्रुप पर अश्लील वीडियो पोस्ट की है। इससे पहले भी यह शिक्षक शैक्षिक ग्रुप में कई बार जानबूझकर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट कर चुका है।
यह आरोप इलेक्ट्रीशियन विभाग में तैनात शिक्षक अब्दुल कलाम पर है। अब्दुल पहले भी ITI मनकापुर के शैक्षिक ग्रुप में इस तरह की पोस्ट कर चुका है। अब छात्र-छात्राओं ने इस शिक्षक के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत की है।
पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ अब्दुल कलाम मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी शिक्षक फरार है। थाना मनकापुर पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही आरोपी का गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पूरे क्षेत्र में ITI के इस मामले को लेकर चर्चा जोरों पर है।