नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में आज रिकवरी का रुख देखने को मिल रही है. वहीं मिले-जुले संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले रुख के बीच घरेलू बाजार के के ऊपर आज भी प्रेशर बना हुआ है.
हालांकि घरेलू बाजार में एक दिन पहले आई बड़ी गिरावट के बाद आज शुक्रवार को बाजार में थोड़ी रिकवरी देखने को मिल रही है. घरेलू बाजार का प्री-ओपन सेशन में ही रिकवरी देखने को मिली. शुरुआती दौर में सेंसेक्स करीब 200 अंक की बढ़त के साथ 58,970 अंक के पास कारोबार कर रहा था. एनएसई निफ्टी करीब 55 अंक मजबूत होकर 17,600 अंक के पास कारोबार कर रहा था. दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) आज शुरुआती कारोबारी दौर 0.50 फीसदी की तेजी में रहे. बता दें कि सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स करीब 170 अंक की बढ़त के साथ 58,936 अंक के पास कारोबार कर रहा था था. वहीं निफ्टी लगभग 45 अंक मजबूत होकर 17,580 अंक के पास कारोबार कर रहा था.
ये भी पढ़ें- CoronaVirus Update: कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, कोविड महामारी को मात देकर लौटे महानायक, चीन में फिर से कोविड की मार
फिलहाल सेंसेक्स में 213 अंकों की तेजी है और यह 58980 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 43 अंक बढ़कर 17585 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. हैवीवेट शेयरों में भी खरीदारी है. सेंसेक्स 30 के 23 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. आज के टॉप लूजर्स में NTPC, POWERGRID, BAJAJFINSV, KOTAKBANK, TCS, BAJFINANCE, DRREDDY शामिल हैं. जबकि HDFC और Maruti टॉप लूजर्स में शामिल हैं.
इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 770.48 अंक (1.29 फीसदी) गिरकर 58,766.59 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 216.50 अंक (1.22 फीसदी) के नुकसान के साथ 17,542.80 अंक पर रहा था. आज शुक्रवार के कारोबार में एशियाई बाजार भी मिक्स्ड हैं. जापान का निक्की (Nikkei) 0.21 फीसदी के घाटे में कारोबार कर रहा है. वहीं हांगकांग के हैंगसेंग (Hangseng) में 0.62 फीसदी की गिरावट आई हुई थी. चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.21 फीसदी की तेजी में है.