Share Market Update: आज बाजार में नर्मी, जानें कितना कमजोर होकर खुला मार्केट, क्या है सेंसेक्स– निफ्टी का हाल?
शेयर कारोबार (Share Market Update) बुधवार की सुबह गिरावट के साथ खुला।सुबह 10 बजे बीएसई सेंसेक्स 64 अंक नीचे चला गया। वहीं निफ्टी भी19 अंक लुढ़क गया।जबकि पिछले बुधवार को ग्लोबल मार्केट से मिले सकारात्मक संकेत के दम पर भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई थी।
नई दिल्ली: शेयर कारोबार (Share Market Update) बुधवार की सुबह गिरावट के साथ खुला।सुबह 10 बजे बीएसई सेंसेक्स 64 अंक नीचे चला गया। वहीं निफ्टी भी19 अंक लुढ़क गया।जबकि पिछले बुधवार को ग्लोबल मार्केट से मिले सकारात्मक संकेत के दम पर भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई थी।
बीते मंगलवार को ही बीएसई सेंसेक्स 286 अंक मजबूत हुआ। निफ्टी में 96 अंकों की तेजी देखी गई।हालांकि वैश्विक बाजार के मिले-जुले संकेतों के बीच धातु एवं रियल्टी शेयरों में तेजी देखने को मिली थी।
ये भी पढ़ें- Elon Musk का बड़ा ऐलान, अब बड़ी हस्तिओं की प्रोफाइल पर दिखेगा खास और बड़ा बदलाव
ये शेयर पहुंचे लाल निशान पर
इंडसइंड बैंक,एचसीएल, एशियन पेंट, टीसीएस, इंफी, मारुति, एनटीपीसी, कोटक बैंक, एमएंडएम, रिलायंस और पारवग्रिड लाल निशान पर ब्लिंक हो रहे हैं। वहीं एसबीआई, एचडीएफसी, विप्रो, टेकेम, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
सोना चमका, चांदी लुढ़की
सरार्फा कारोबार में आज सोना चमक रहा है। राजधानी दिल्ली के सरार्फा कारोबार में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 51,260 रुपये पहुंच गया है। इसके भाव में 330 रुपये की तेजी आई है।1किलोग्राम चांदी का भाव आज 58,900 रुपये पहुंच गया है।