करियरन्यूज़

झारखंड बोर्ड जैक कक्षा 11वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित, दिए गए स्टेप्स के जरिए चेक करें अपना रिजल्ट

Jac 11th Result 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड 3.5 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हो गया है. परिणाम दी गई बोर्ड की(official websites) आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते है.

झारखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट 13 जून मंगलवार को 2 बजे कक्षा 11 वीं की फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है जानकारी के मुताबिक बता दें कक्षा 11वीं की परीक्षा 17,18, 20 अप्रैल तक आयोजित कराई गई थी , कक्षा 11 वीं फाइनल परीक्षा में 368402 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमे से सिर्फ 361615 परीक्षार्थी सफल हुए है

झारखंड एकेडमिक काउंसिल नें 13 जून मंगलवार को कक्षा 11वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. आपको बता पिछले साल 11वी कक्षा में 3.6 लाख परीक्षार्थी ने हिस्सा लिया था जिसमें 93.07 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे. इस साल परीक्षा में 98.15 प्रतिशत फीसदी बच्चे पास हुए है. लडको की तुलना मे लडकियों का रिजल्ट अच्छा रहा है.

आप अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov. in पर देख सकते है.

रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए बताए गए स्टेप फॉलो करे.

सबसे पहले आप (official websites) आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.
फिर होमपेज पर दिख रहे परिणाम के लिंक पर जाएं.
अब पेज पर अपना रोल नंबर (roll no.)दर्ज कर सब्मिट(submit) करें.
स्‍क्रीन पर result दिख जाएगा, इसे डाउनलोड(download) कर लें.
अपने रिजल्‍ट(result) का एक प्रिंट आउट(printout) भी लेकर रख लें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल परीक्षा में 3.2 छात्र छात्रा शामिल हुए थे. जिसका परिणाम झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड ने घोषित कर दिया है. आपको बता दें कि पास होने के लिए छात्र छात्रा को सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होगें . इससे कम अंक पाने वाले छात्रो को फेल माना जाएगा. ध्यान रहे जिस भी स्टूडेंट्स(students) के 33 % से कम अंक है उनको सप्लीमेंटरी एग्जाम(Supplimentry exam) देना होगा. सप्लीमेंटरी एग्जाम मे फेल होने पर उन स्टूडेंट्स को कक्षा 11वी रिपीट करनी होगी

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button