मुंबई। शेयर मार्केट की दुनिया में बिगबुल के नाम से पहचार रखने वाले देश के जाने माने शेयर कारोबारी राकेश झुनझुनवाला (62) अब हमारे बीच नहीं रहे। वे काफी दिनों से कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त थे। झुनझुनवाला बीमार होने के कारण पिछले कुछ दिनों से यहां कैंड़ी बीच अस्पताल में भर्ती थे। जहां उन्होने रविवार को सुबह करीब पौने सात बजे आखिरी सांस ली। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने गहरा दुख व्यक्त किया।
मुंबई में पले पढे राकेश झुनझुनवाला पेशे से चार्टेड एकाउटेंट थे। उनका परिवार मूल रुप से झुझूनूं(राजस्थान) के रहने वाले थे, इसलिए उनके नाम के बाद नहीं रहे शेयर कारोबारी राकेश झुनझुनवाला लगा था। राकेश के पिता आयकर विभाग में आयुक्त थे। अपने पिता की प्ररेणा से ही राकेश झुनझुनवाला ने वर्ष 1985 में मात्र पांच हजार रुपये के कारोबार शुरु किया था और अपनी मेहनत व व्यापारिक सूझबूझ के दम पर कुछ सालों में ही अपने कारोबार को बुलंदियो तक पहुंचाया। इस समय वे 16 हजार करोड़ के मालिक थे। उनकी गिनती देश के 46वें अमीर कारोबारी के रुप में थी।
यह भी पढेंः जैश के आतंकी नदीम ने कश्मीरी युवकों से संपर्क के बाद चुनी थी आतंक की राह !
राकेश झुनझुनवाला को भारत का वॉरेट वफेट कहा जाता था। हाल ही उन्होने एक नयी एयरलाइंस कंपनी अकासा एयरलाइंस शुरु की थी। उनकी कंपनी के जहाह ने उड़ान भी शुरु कर दी थी। शेयर बाजार के कारोबार में झुनझुनवाला स्टॉक ट्रेडिंग फर्म ‘रेयर इंटरप्राइजेज’ नाम से कंपनी चलाते थे, जिसका पोर्टफोलियो वे स्वयं संचालित करते थे। शेयर मार्केट की दुनिया में बिगबुल के निधन से शेयर बाजार की दुनिया के साथ-साथ देश भर के अन्य व्यापारियों व कारोबारियों में भी शोक की लहर है।