SliderTo The Pointचुनावट्रेंडिंगतिकड़म्बाजीन्यूज़

PM Modi Vs Kharge on Election Promises: चुनावी वादों पर पीएम मोदी और खड़गे में तीखी जुबानी जंग: कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर किया तीखा हमला, बताया ‘सस्ता पीआर स्टंट’

Sharp war of words between PM Modi and Kharge on election promises: Congress President made a sharp attack on BJP, called it 'cheap PR stunt'

PM Modi Vs Kharge on Election Promises:

देश में चुनावी माहौल के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच चुनावी वादों को लेकर जुबानी जंग छिड़ गई है। खड़गे ने बीजेपी के चुनावी वादों को निशाने पर लेते हुए इसे एक सस्ता पीआर स्टंट करार दिया है। वहीं, पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके वादे खोखले हैं और कांग्रेस का असली चेहरा फिर से बेनकाब हो गया है। खड़गे ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए भाजपा के फुल फॉर्म को नए अंदाज में समझाया और केंद्र सरकार के कार्यों पर सवाल उठाए।

खड़गे का बीजेपी पर हमला: ‘बीजेपी का मतलब छल, जुमला और विश्वासघात’


मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया में बीजेपी पर झूठ, छल, कपट, लूट और प्रचार का सहारा लेने का आरोप लगाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि बीजेपी में “B” का मतलब “Betrayal” यानी विश्वासघात, “J” का मतलब “Jumla” यानी जुमला है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को देश के 140 करोड़ भारतीयों के लिए एक क्रूर मजाक बताते हुए कहा कि जनता को अब सरकार के झूठे दावों की सच्चाई पता चल गई है।

खड़गे ने भाजपा की ‘100 दिनों की योजना’ को भी आड़े हाथों लिया और इसे एक सस्ता पीआर स्टंट कहा। उन्होंने कहा कि 16 मई 2024 को सरकार ने 2047 के रोडमैप के लिए 20 लाख से अधिक लोगों से जानकारी जुटाने का दावा किया था। खड़गे का आरोप है कि जब इस दावे की वास्तविकता के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से जानकारी मांगी गई, तो जानकारी देने से इनकार कर दिया गया। खड़गे ने इसे जनता को भ्रमित करने का तरीका बताते हुए कहा कि इससे सरकार के झूठ का पर्दाफाश होता है।

दो करोड़ नौकरी का वादा और बेरोजगारी पर सवाल


कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा सरकार के चुनावी वादों में से एक अहम वादा – हर साल दो करोड़ नौकरियाँ – पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी दर 45 सालों के उच्चतम स्तर पर पहुँच गई है। हर सरकारी भर्ती में उम्मीदवारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों की कमी का पता चलता है। खड़गे ने यह भी सवाल उठाया कि पिछले सात वर्षों में 70 से अधिक पेपर लीक होने के लिए कौन जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में लोगों का भरोसा टूटा है, और इस सरकार ने युवाओं को केवल झूठे वादों से ठगा है।

सरकारी कर्ज और देशवासियों पर आर्थिक बोझ


मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर कर्ज के मामले में भी निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि पिछले 10 वर्षों में सरकार ने करीब 150 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज लिया है। खड़गे ने कहा कि इसका मतलब है कि हर भारतीय पर औसतन 1.5 लाख रुपये का कर्ज है। उन्होंने कहा कि यह आर्थिक बोझ देशवासियों पर थोपने का प्रयास है और सरकार के खराब आर्थिक प्रबंधन का परिणाम है।

चुनावी बांड पर बीजेपी को घेरा


खड़गे ने चुनावी बांड का मुद्दा उठाते हुए भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ‘ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा’ के नारे को केवल एक दिखावा बना दिया है। खड़गे के अनुसार चुनावी बांड के माध्यम से भाजपा ने बड़े पैमाने पर धन एकत्रित किया है और इसे उन्होंने ‘जबरन वसूली का सबसे बड़ा वित्तीय अपराध’ करार दिया। खड़गे ने भाजपा पर सत्ता हासिल करने के लिए झूठ और छल का सहारा लेने का आरोप लगाया और कहा कि प्रधानमंत्री की गारंटी 140 करोड़ भारतीयों के साथ एक क्रूर मजाक है।

सोशल मीडिया पर हुई तीखी टिप्पणियाँ


कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी आलोचना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा किया, जहाँ उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार जनता के लिए कुछ नहीं कर रही बल्कि सिर्फ प्रचार में जुटी है। खड़गे ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि झूठ, छल, कपट, लूट और प्रचार ये पांच विशेषण केंद्र सरकार का सही वर्णन करते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष के इन आरोपों के जवाब में भाजपा की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन भाजपा नेताओं का मानना है कि कांग्रेस अपने मुद्दों से जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। वहीं, खड़गे के बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है, जहाँ भाजपा समर्थक इसे कांग्रेस का चुनावी प्रोपगैंडा मान रहे हैं, जबकि कांग्रेस समर्थकों ने खड़गे के आरोपों का समर्थन किया है।

Written By। Mansi Negi । National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button