IND-A vs NZ-A: बीसीसीआई (BCCI) ने सितंबर में न्यूजीलैंड-ए टीम के साथ होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम का एलान कर दिया है. ‘टाईम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार BCCI इस सीरीज को लेकर बेहद गंभीर है और यही वजह है कि घोषित टीम में कई सीनीयर खिलाड़ियों को मौका देने के साथ ही युवा बल्लेबाजों को मौका दिया गया है।
इंडिया-ए के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तान बनाया गया है. शुभमन गिल के अलावा ईशान किशन (ishan kishan), ऋतुराज गायकवाड़, हनुमा बिहारी और वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में शामिल किया गया है. तीनो वनडे मैच चेन्नई में 22, 25 और 27 सितंबर को खेले जाएंगे.
शुभमन गिल फिलहाल भारत की सीनियर टीम के साथ जिंबाब्वे दौरे पर हैं और वहां बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके पहले वेस्टइंडीज दौरे पर भी गिल ने शिखर धवन के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. गिल के इसी बेहतरीन प्रदर्शन का पुरस्कार उन्हें इंडिया ए का कप्तान बना कर दिया गया है.
इंडिया ए टीम
शुभमन गिल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, हनुमा विहारी, ईशान किशन, ऋषि धवन, वाशिंगटन सुंदर, प्रवीण दुबे, मार्कंडे, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, केएस भरत, वेंकटेश अय्यर, पुलकित नाग, राहुल चाहर, यश दयाल
न्यूजीलैंड ए टीम
टॉम ब्रूस , रॉबी ओडोनेल ( कप्तान ), चाड बोवेस, जो कार्टर, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवेर, जैकब डफी, मैट फिशेर, कैमरन फ्लेचर, बेन लिस्टर, रचिन रविंद्र, माइकल रिप्पोन, सीन सोलिया, लोगान वान बीक, जो वॉकर