चंडीगढ: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां एक होटल में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला उर्फ शुभदीप सिंह के माता चरण कौर और पिता बलकौर सिंह से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बढाया। चरण कौर और पिता बलकौर सिंह अपने गांव मूसा(मानसा) से चंडीगढ पहुंचे थे। शाह ने सिद्धू के हत्यारों को कड़ी सजा दिलवाकर उन्हें इंसाफ दिलाने का आश्वसन दिया। अमित शाह पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 के उद्घाटन समारोह में भाग लेने आये थे।
सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा के गांव जवाहरके के पास सात-आठ हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाकर उसकी हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड की जांच पंजाब पुलिस की एसआईटी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) कर रही है। इससे पूर्व भाजपा नेता गुरमीत सोढी ने सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता को आश्वस्त किया था कि यदि अपने बेटे के हत्या का जांच सीबीआई अथवा एसआईए से करवाना चाहते है, तो उनकी पार्टी उनकी इस मांग पर विचार करेगी।
ये भी पढ़े- लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अब मांगा गुरुग्राम के स्कूल संचालक से फिरौती, कहा- रकम दो वरना मार देंगे
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी सिद्धू मूसेवाला के गांव जाकर सिद्धू के माता-पिता से मुलाकात कर चुके हैं। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने मान से कहा था कि उनके गांव में कैंसर अस्पताल और एक स्टेडियम बनवाना दिया जाए, जिसे मुख्यमंत्री ने पूरी करने का आश्वासन दिया।