Sliderट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

DARSHAN RAVAL MARRIED TO DHARAL: सिंगर दर्शन रावल ने बेस्ट फ्रेंड धरल सुरेलिया से रचाई गुपचुप शादी, तस्वीरें हुईं वायरल

DARSHAN RAVAL MARRIED TO DHARAL: मशहूर सिंगर दर्शन रावल ने अपनी बेस्ट फ्रेंड धरल सुरेलिया से शादी कर फैंस को हैरान कर दिया है। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। दर्शन ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा करते हुए फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। बताया जा रहा है कि यह शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई, जिसमें केवल करीबी लोग ही शामिल हुए। दर्शन और धरल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनके कैप्शन में लिखा, "मेरा सबसे अच्छा दोस्त हमेशा के लिए।" फैंस इस खबर से बेहद खुश हैं और कमेंट सेक्शन में जमकर बधाइयां दे रहे हैं।

DARSHAN RAVAL MARRIED TO DHARAL: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर दर्शन रावल ने अपनी बेस्ट फ्रेंड धरल सुरेलिया से शादी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। इस खबर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है, क्योंकि दर्शन की शादी की कोई अफवाह या खबर पहले कभी सामने नहीं आई थी। दर्शन ने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं।

फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज

दर्शन और धरल ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट कीं और कैप्शन लिखा, “मेरा सबसे अच्छा दोस्त हमेशा के लिए।” इन तस्वीरों ने उनके फैंस को न केवल चौंका दिया, बल्कि बेहद खुश भी कर दिया। तस्वीरों में दोनों बेहद खूबसूरत और खुश नजर आ रहे हैं। फैंस ने कमेंट सेक्शन में प्यार और बधाईयों की बौछार कर दी।

पढ़ें: ऋषिकेश बनेगा राफ्टिंग का नया अंतरराष्ट्रीय हब, न्यूजीलैंड के क्वीन्सटाउन को देगा कड़ी टक्कर

एक फैन ने लिखा, “बधाई हो मेरे फेवरेट सिंगर।” वहीं, दूसरे ने कहा, “क्या जोड़ी है!” एक और कमेंट में लिखा गया, “फाइनली अब हम इन्हें भाभी बुला सकते हैं।”

Singer Darshan Rawal got married secretly to best friend Dharal Surelia, pictures went viral

शादी में दर्शन और धरल का लुक

शादी के इस खास मौके पर दर्शन रावल ने आइवरी-टोन्ड चिकनकारी शेरवानी पहनी थी। इस परिधान के साथ उन्होंने मैचिंग पैंट और दोशाला कैरी किया। वहीं, उनकी दुल्हन धरल सुरेलिया ने लाल रंग का लहंगा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। धरल ने सिंपल और एलिगेंट लुक रखते हुए खूबसूरत नथ पहनी थी, जिसने उनके लुक को और निखार दिया।

दोनों का कॉम्बिनेशन बेहद प्यारा नजर आ रहा था। उनकी तस्वीरें शादी समारोह की खूबसूरती और खुशी को बखूबी दर्शा रही थीं।

पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ 2025: अयोध्या के रामलला का बाल स्वरूप दर्शन, विहिप शिविर में प्रतिमा स्थापित

कौन हैं धरल सुरेलिया?

रावल की पत्नी, धरल सुरेलिया, पेशे से एक आर्किटेक्ट और डिजाइनर हैं। उन्होंने एम.एससी. इन एंटरप्रेन्योरशिप में डिग्री हासिल की है। धरल बटर कॉन्सेप्ट्स नाम की एक डिजाइन फर्म की फाउंडर हैं, जो अपने यूनिक डिजाइन आइडियाज के लिए जानी जाती है।

रावल का करियर

दर्शन रावल, आज बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा गायकों में से एक हैं। वह अपनी दिल छू लेने वाली आवाज और रोमांटिक गानों के लिए मशहूर हैं।

दर्शन ने 2014 में ‘इंडियाज रॉ स्टार’ से अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि वह शो नहीं जीत पाए थे, लेकिन इस शो ने उन्हें पहचान दिलाई। 2015 में दर्शन ने बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगर के तौर पर डेब्यू किया। उनके करियर को बढ़ाने में सिंगर और जज हिमेश रेशमिया का बड़ा योगदान रहा।

रावल को ‘लवयात्री’ फिल्म के गाने ‘चोगाड़ा’ से बड़ा फेम मिला। इसके बाद उन्होंने ‘शेरशाह’ का सुपरहिट गाना ‘कभी तुम्हें’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का ‘ढ़िंडोरा बाजे रे’ और ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ का ‘सोनी सोनी’ गाना गाकर फैंस के दिलों पर राज किया।

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

सोशल मीडिया पर बधाईयों की बौछार

दर्शन रावल की शादी की खबर सुनकर फैंस और सेलेब्स ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी हैं। उनके फैंस ने खुशी जताई कि दर्शन ने अपनी जिंदगी के सबसे खास पल को साझा किया।

दर्शन और धरल की शादी की तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि प्यार और दोस्ती का मेल कितना खूबसूरत हो सकता है। यह शादी उनके फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज जरूर रही, लेकिन इसने उनके प्रशंसकों के दिलों में खुशियों की लहर दौड़ा दी है।

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written By। Mansi Negi । National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button