SI’s mother murder: दरोगा की बुजुर्ग मां की निर्मम हत्या, दो ग्रामीणों पर लगा आरोप
मृतक महिला का बेटा मोहित कुमार कानपुर में बतौर दरोगा तैनात है। मां की हत्या की खबर पाकर वह भी गांव पहुंचा है। पुलिस को शक है कि हत्या में किसी गांव के ही आदमी का हाथ है। पुलिस का दावा है कि उसे हत्या की बाबत कुछ सुराग हाथ लग गये हैं। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
प्रतापगढ़। कोहडौर थाना के क्षेत्र के एक गांव में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गयी। मृतका (SI’s mother murder) का एक बेटा कानपुर में दरोगा है। परिजनों ने दो ग्रामीणों पर ही हत्या का आरोप लगाया है।
कोहडौर थाना के लौली पुख्ता खाम गांव में एक वृद्ध महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी। महिला अपने घर में अकेली सोयी थी। रात को किसी समय बदमाश घर के अंदर घुसे और महिला को मार डाला। मंगलवार सुबह वृद्धा मृत पायी गयी।
यह भी पढेंः Bhojpuri Actress: आगरा निवासी अभिनेत्री लवी रोहतगी आराधना सेलेब्रिटी सम्मान पत्र से सम्मानित
घटना की सूचना पाकर कोहडौर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। घर में लूटपाट अथवा चोरी नहीं हुई है। बदमाशों को उद्देश्य सिर्फ हत्या करना ही थी। इस मामले में शक के आधार पर दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी गयी है। हालांकि अब तक हत्या के वजह साफ नहीं हो सकी है।
मृतक महिला का बेटा मोहित कुमार कानपुर में बतौर दरोगा तैनात है। मां की हत्या की खबर पाकर वह भी गांव पहुंचा है। पुलिस को शक है कि हत्या में किसी गांव के ही आदमी का हाथ है। पुलिस का दावा है कि उसे हत्या की बाबत कुछ सुराग हाथ लग गये हैं। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।