बिजनौर(नईम): थाना चाँदपुर के ककराला इलाके में एक युवक ने अपनी सत्ताईस साल की भाभी पर अपने दोस्तों के साथ भी संबंध बनाने के लिए दवाब डाला, लेकिन भाभी ने देवर के तीन दोस्तों से अवैध संबंध बनाने से साफ मना कर दिया। इस पर महिला के देवर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और उसका अर्धनग्न शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया। पुलिस ने शव को बरामद कर मृतका के देवर को उसके तीन दोस्तों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी देहात राम अर्ज ने बताया कि जिले के थाना चांदपुर इलाके के गांव ककराला में 19 जुलाई को कुमकुम (27) नाम की महिला की लाश खेतों में मिली थी। परिजनों ने चांदपुर थाने में कुमकुम की हत्या का गांव के ही छह युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने छानबीन की तो महिला के कातिल नामजद आरोपी न होकर महिला का देवर व उसके दोस्त निकले।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के अफसर ने मेरठ की युवती को बनाया हवस का शिकार, आरोपी के साथ परिजन करते हैं अवैध कारोबार
पुलिस की जांच में पता चला कि कुमकुम के अपने रिश्ते के देवर छोटू उर्फ केडी से अवैध संबंध थे, लेकिन वह कुमकुम पर अपने तीन दोस्तों से भी संबंध बनाने के लिए दवाब डाल रहा था, लेकिन कुमकुम केडी के दोस्तों के साथ संबंध बनाने के तैयार नहीं हुई सबने मिलकर चुनरी से गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने की लाश पर पानी डालकर मिट्टी डाल दी थी, ताकि फिंगरप्रिंट मिट जाये और वे पकड़े न जा सके।
बिजनौर की एसओजी, सर्विलांस और स्वाट टीम ने कुमकुम की हत्या में उसके रिश्ते के देवर छोटू उर्फ केडी, और उसके तीन दोस्त विशाल, अमित और कौशेन्द्र को गिरफ्तार किया है। इन सभी ने कुमकुम के साथ शारारिक संबंध बनाने के लिए कहा तो उसन इंकार कर दिया। इस पर उन्होंने जबरदस्ती तो उसने शोर मचाना शुरु कर दिया और पकड़े जाने के डर से उसी के दुपट्टे से हत्या कर दी। सभी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।