ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

जम्मू में दो घरों में छह लोगों को शव मिले, हत्या- आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस

जम्मू। जम्मू कश्मीर के सिद्धडा के दो घरों में छह लोगों को शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। इन छह शवों में तीन महिला व तीन पुरुषों के हैं। मृतकों में चार एक ही परिवार के हैं, लेकिन उनमें से दो शव दूसरे घर में मिले हैं। यह मामला हत्या का है या आत्म हत्या का, पुलिस इसी गुत्थी को पोस्टमार्टम के बाद ही सुलझा पायेगी।

एसएसपी जम्मू चंदन कोहली ने बताया कि श्रीनगर की रहने वाली एक युवती शहजादा ने पुलिस को फोन सूचना दी थी कि जम्मू के थाना नटरोटा क्षेत्र के सिद्धडा तवी विहार में रहे उसके भाई नूर-उल-हबीब कई दिन से फोन नहीं उठा रहे हैं। युवती ने अपने भाई के साथ किसी किसी तरह की अनहोनी की आशंका जतायी थी।

इस सूचना के मिलने के बाद पुलिस जब बताये गये पते वाले घर पर पहुंची तो उस घरका अंदर से दरवाजा बंद था और उससे बदबू आ रही थी। पडौसियों की उपस्थिति में जब घर का दरवाजा तोडा गया तो वहां दो महिला व पुरुषों के शव पड़े मिले। पुलिस को शक है कि उनकी मौत जहर के सेवन से हुई है। इन मृतकों की पहचान सूचना देने वाली युवती शहजादा के भाई नूर-उल-हबीब, सज्जाद अहमद, वेबा महिला सकीना बेगम, उसकी बेटी नसीमा के रुप में हुई।

यह भी पढेंःसेल्फी ने ले ली तीन युवकों की जान, दौड़ती ट्रेन के सामने सेल्फी लेना भारी पड़ा

पुलिस को पता चला कि जहां सकीना बेगम का शव मिला, वह घर उसकी नहीं है, बल्कि पास में ही दूसरा घर है। पुलिस जब सकीना बेगम के घर पहुंची तो उसके घर में उसका पुत्र जफर सलीम व बेटी रुबीना भी मृत पायी गयी। इन दोनों की मौत भी जहर के कारण होने का आशंका है। एक परिवार के चार लोगों के दो घर से शव मिलने से पुलिस हत्या और आत्महत्या को लेकर उलझन में है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने जहर देकर सबकी हत्या की हो और इन हत्याओं को अंजाम देने के बाद खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली हो। फिलहाल पुलिस किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही स्थिति साफ हो सकेगी।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button