ट्रेंडिंगदिल्लीन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

संसद सुरक्षा में चूक : क्या बीजेपी आईटी सेल में काम कर चूका है आरोपी ,कांग्रेस ने किया दावा !

Parliament News Today! संसद की सुरक्षा को भेदते हुए जिस तरह से संसद के भीतर होता दिखा इससे साफ है कि सरकार की कथनी और करनी में बहुत ही फर्क है। बड़ा सवाल तो यही है कि बर बार इस तरह की घटना होती है लेकिन सर्कार और उसके लोग सचेत नहीं होते। सवाल तो यह भी उठ रहा है कि जिस सांसद ने आरोपियों का पास बनाया था ,उस अपर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई ? और इससे भी बड़ा सवाल तो यह है कि संसद की सुरक्षा पर जब विपक्ष ने सवाल उठाया 15 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया। यह सब अपने आप में एक अलग कहानी को दर्शाता है।


उधर आज कर्नाटक कांग्रेस ने यह दावा किया है कि जिस आदमी ने संसद के भीतर हंगामा मचाया वह बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा का ख़ास आदमी रहा है और वह बीजेपी आईटी सेल में भी कर चुका है। उन्होंने कांग्रेस का यह भी दावा है कि कोई भी जांच एजेंसी या सरकार जब भी सबूत मांगेगी वह देने को तैयार है। कर्नाटक कांग्रेस ने कहा है कि इतना बड़ा कांड हो गया लेकिन बीजेपी का सांसद अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह भी मौन है। जिन सांसदों को निलंबित किया गया है आखिर वे पीएम मोदी और शाह से जवाब ही तो मांग रहे थे। कांग्रेस ने इसी बीच बीजेपी सांसद के दफ्तर को करने की है।

कर्नाटक कांग्रेस प्रवक्ता एम् लक्मण ने कहा है कि दर्शक दीर्घा से मुख्य हाल में कूदने वाला मनोरंजन नामक युवक बीजेपी -मैसूर कोडगु सांसद प्रताप सिम्हा का बहुत ही करीबी आदमी था। उसने मैसूर हुए नई दिल्ली में उसके साथ बैठक भी की है। लक्ष्मण ने कहा है कि हमें यह नहीं पता कि ये बैठके कब की गई। लेकिन अब उनके कार्यालय को बंद कर देना चाहिए। यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है। अगर वे दस्ताबेज और सबूत मांगे तो हम देने को तैयार हैं। हमारे बयान सबूतों पर आधारित हैं और हम जो दावा कर रहे हैं वह सच्चाई के करीब है।


बता दें कि संसद की घटना पर अभी तक सरकार की तरफ से नहीं बयां नहीं आया है। कोई भी कुछ नहीं कह रहा है। यहाँ तक कि जिस बीजेपी संसद प्रताप सिम्हा में आरोपी को पास बनाकर दिया वह भी कोई बयान नहीं दे रहे हैं। उधर आज दिल्ली की एक कोर्ट ने पाँचों आरोपियों को सात दिन की रिमांड पर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस उन आरोपियों से क्या कुछ जानकारी लाती है इसे देखने की बात होगी लेकिन संसद के भीतर जो भी कुछ हुआ है उसे देश और दुनिया के लोग भी स्तब्ध हैं।

उधर कांग्रेस ने सवाल किया है कि सरकार अभी तक बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा पर चुप क्यों है ?छोटी -छोटी बातों पर पत्र रस ब्रीफिंग करने वाली बीजेपी अब इन मुद्दों पर कुछ नहीं बोल रही है। इस चुप्पी से संदेह भी पैदा हो रहा है। यदि कोई मुस्लिम शामिल होता या फिर कांग्रेस से जुड़ा आदमी इसमें शामिल होता तो आज देश के भीतर क्या होता कोई नहीं जानता। पूरा देश आज हथियाबंद हो जाता। कई लोगों पर हमले तक हो जाते और बीजेपी आज हंगामा करती होती। लेकिन आज वह कुछ भी नहीं कह रही है। जिस तरह से संसद की चार स्तरीय आरोपी भीतर घुसे है उससे साफ़ लगता है कि यह सब एक पूर्व निर्धारित कृत्य है।

इसी बीच आज कांग्रेस अधयक्ष खड़गे ने राज्यसभा पति धनकड़ को पत्र लिखा है। खड़गे ने पत्र में कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मैं इंडिया गठबंधन के नेताओं के परामर्श से इस विचार पर पहुंचा हूँ कि यह मामला इतना महत्वपूर्ण है कि इसे राज्य सभा के नियमो और प्रक्रिया के नियम 267 के तहत उठाया जाना चाहिए। इसके साथ ही जबतक गृह मंत्री अमित शाह इस मामले में सदन में बयान नहीं देते और उसके बाद 267 के तहत चर्चा नहीं होती तब तक सदन में कोई भी कार्य करने का कोई औचित्य नहीं है।

उधर इस घटना के बाद बीजेपी के भीतर भी खलबली मची हुई है। बीजेपी के कई नेता डरे हुए है कि उन्होंने भी कइयों के पास तैयार करते समय कोई सुरक्षा की जानकारी नहीं रखी है। बीजेपी के बहुत से कार्यकर्ता पुरे देश में यह प्रचारित कर रहे हैं कि यह सब विपक्ष की तरफ से किया गया है। झूठ की राजनीति को देश भी देख रहा है और जनता भी समझ रही है।

Akhilesh Akhil

Political Editor

Show More

Akhilesh Akhil

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button