बिजनौर: चांदपुर में साप्ताहिक बाजार से खरीदकर लायी गयी दूषित दाल खाने से एक परिवार के 6 लोग अचानक से बीमार हो गए। पड़ोसियों ने आनन-फानन में इन सबको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और बिजनौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें मां बेटी की गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ हायर सेंटर रेफर किया था, जहां दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
पुलिस के अनुसार थाना चांदपुर के गांव बॉडी वाला की रहने वाली गीता ने साप्ताहिक बाजार से दाल खरीद कर लाई थी। गीता के खाने में यह दाल बनायी और पूरे परिवार ने खायी। लेकिन इस दाल को खाने के बाद गीता, उसकी बेटी अंजलि, पुत्र गौरव सहित परिवार के 6 सदस्यों की एकदम से तबियत बिगड़ गई। इस सबकी हालत बिगड़ती देख पडौसियों ने उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर गीता व उसी बेटी अंजलि की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया, जहां मां बेटी ने हायर सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें- Share Market Update: सप्ताह के दूसरे दिन भी बाजार में तेजी, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी कितने अंक चढ़ा?
गीता का पुत्र गौरव व परिवार का एक अन्य सदस्य अभी भी निजी अस्पताल में भर्ती हैंस जबकि 2 लोगों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। इस घटना को लेकर पड़ोसी राम कुमार का कहना है कि पीडित परिवार ने साप्ताहिक बाजार से दाल खरीद कर बनाई थी और परिवार के सभी 6 सदस्यों ने इस दाल का सेवन किया था। इस दाल के खाने से ही 6 सदस्यों में से मां-बेटी की मौत हो गई है, जबकि 4 लोगों की स्थिति खतरे से बाहर है।