ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

स्मृति ईरानी की राहुल गांधी को चेतावनी, राहुल संसद की कार्रवाई में बाधा डालने का न करें दुस्साहस

नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर हमला करते हुए उन्हें चेतावनी भरे लहजे में कहा कि राहुल गांधी संसद की कार्रवाई में अनावश्यक बाधा डालने का दुस्साहस न करें। वे संसदीय परम्परा पर सवाल उठाकर संसद का अपमान करते रहे हैं।

स्मृति ईरानी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में राहुल से पूछा कि वे बताएं कि उन्होने अमेठी व वायनाड के सांसद रहते हुए जनहित के संसद में कितने सवाल उठाये हैं। केन्द्रीय मंत्री ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल राजनीतिक रुप से पार्टी के लिए अनुत्पादक हो सकते हैं, लेकिन संसद को अनुत्पादक न समझे। राहुल की संसद में महज 40 फीसदी उपस्थिति रही है, इससे साफ है कि वे राजनीति व्यवसायिकता के प्रति कितने ग़ैर जिम्मेदार हैं।

ये भी पढ़ें- रांची में पशु तस्कर ने की महिला दरोगा को गाड़ी से कुचलकर हत्या

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी नहीं चाहते कि संसद में चर्चा हो, जबकि संसद में जनहित पर जोरदार चर्चा की जानी चाहिए। विपक्ष को किसी भी बात पर असहमति जताने का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन जानबूझकर संसद में अनावश्यक हंगामा, शोर, हो –हल्ला करेक कार्रवाई में बाधा डालना अथवा कार्रवाई स्थगित करने के मजबूर करना अत्यंत गैर जिम्मेदाराना व्यवहार है। राहुल को संसद में व्यवस्थित रुप से कार्रवाई में सकारात्मक सहयोग देकर राजनीतिक परिपक्वता दिखानी चाहिए।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button