नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की जा रही पूछताछ में वह ईडी के सवालों में बुरी तरह उलझती जा रही हैं। सोनिया गांधी के लिए अधिकांश सवालों को सीधा जवाब देना मुश्किल हो रहा है। लेकिन ईडी की टीम है कि उनसे हर सवाल पर सही जानकारी हासिल करना चाहती है, ताकि मामले की तह तक जाकर कथित तौर पर पांच हजार करोड़ रुपये के घोटाले की सच्चाई सामने आ सके।
उधर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सोनिया से हो रही पूछताछ के विरोध में कांग्रेसी देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस की ईडी व केन्द्र सरकार पर दवाब बनाने की सारी कोशिशें निष्फल हो रहीं हैं। इसी मामले में राहुल गांधी से भी पांच दिन तक करीब 50 घंटें तक पूछताछ हुई थी और कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता राजधानी दिल्ली और देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन करते रहे थे, मगर ईडी की पूछताछ को प्रभावित नहीं कर पाये थे।
सूत्रों का कहना है कि ईडी की टीम सोनिया गांधी से बुधवार को कुछ ऐसे सवालों के जवाब मांगेगी, जो बेहद जरुरी हैं। हांलाकि प्रवर्तन निदेशालय सोनिया गांधी के स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए उनसे ज्यादा लंबी पूछताछ नहीं करना चाहता। आज उनसे ऐसे भी सवाल पूछे जाएंगे, जो पहले राहुल गांधी से पूछे गये हैं। इन सवालों के जवाबों में विरोधाभास होने पर सोनिया और राहुल के लिए यह मामला पेचीदा हो सकता है। ये भी संभव है कि सोनिया से पूछताछ को आज समाप्त हो जाए।