SP reveals kidnapping of film actor: एसपी ने किया फिल्म अभिनेता के अपहरण का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
SP reveals kidnapping of film actor: बिजनौर पुलिस ने अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण और फिरौती मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की, सबी उद्दीन, अजीम, और शशांक कुमार शामिल हैं।
SP reveals kidnapping of film actor: बिजनौर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण और फिरौती वसूली के मामले का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनकी गिरफ्त से 1 लाख 4 हजार रुपये की नकदी बरामद की है।
एसपी का बयान
बिजनौर के एसपी अभिषेक झा ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि चार गिरफ्तार अभियुक्तों में सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की, सबी उद्दीन उर्फ सबी, अजीम, और शशांक कुमार शामिल हैं।
घटना की साजिश
सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की ने पूछताछ में बताया कि वह नगर पालिका का पूर्व सभासद है और लवी उसका दोस्त है। लवी ने ही इस अपहरण की साजिश रची थी। लवी ने भरोसा दिलाया था कि अभिनेता पैसे देने के बाद बदनामी के डर से पुलिस में शिकायत नहीं करेंगे। इसके लिए उसने अपनी टीम तैयार की और तय किया कि जो भी रकम वसूली जाएगी, उसे आपस में बांट लिया जाएगा।
घटना का विवरण
20 नवंबर को सार्थक, लवी, आकाश, शिवा, अर्जुन, अंकित, अजीम, शुभम, और सबी उद्दीन ने किराए की स्विफ्ट डिजायर और लवी की स्कॉर्पियो कार लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए। गाजियाबाद में लवी का दोस्त शशांक उनसे जुड़ा, जिसने अभिनेता मुश्ताक खान के हवाई जहाज के टिकट बुक कराए थे।
यह लोग दिल्ली बॉर्डर पर जैन शिकंजी रेस्टोरेंट के पास पहुंचे, जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं थे। लवी ने राहुल सैनी बनकर मुश्ताक खान से लगातार संपर्क बनाए रखा। शाम 4 बजे अभिनेता की कैब अक्षरधाम मंदिर के पास पहुंची। वहां से अभिनेता को स्कॉर्पियो में बैठाया गया, जबकि अन्य लोग स्विफ्ट डिजायर में वापस बिजनौर की ओर निकल गए।
अभिनेता को अपहरण की जानकारी नहीं थी। रास्ते में इन लोगों ने अभिनेता को कब्जे में लिया और लवी के फ्लैट पर ले गए। वहां उनसे मारपीट की गई और उनका मोबाइल, बैग, पासबुक, और बैंक अकाउंट पासवर्ड जबरन हासिल किए गए।
अभिनेता का पलायन और पैसे की निकासी
रातभर की घटना के बाद सुबह मुश्ताक खान मौका पाकर वहां से भाग निकले। अगले दिन, 21 नवंबर को आरोपियों ने अभिनेता के मोबाइल से यूपीआई पासवर्ड का इस्तेमाल कर मुजफ्फरनगर में जन सेवा केंद्र, साइबर कैफे, और मोबाइल शॉप्स से करीब 2.2 लाख रुपये निकाले और खरीदारी की।
पहले भी कर चुके थे कोशिश
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि इससे पहले उन्होंने अभिनेता राजेश पुरी को भी इवेंट के बहाने बुलाने की योजना बनाई थी। लेकिन, राजेश पुरी ने सावधानी बरतते हुए उनकी टीम के साथ सेल्फी लेकर अपने परिचित को भेज दी थी, जिससे यह योजना विफल हो गई।
अभी भी फरार आरोपी
पुलिस को इस गैंग के 6 अन्य फरार आरोपियों की तलाश है। एसपी ने कहा कि मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।