उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

UP Jhansi News : झांसी में रफ्तार का कहर जारी, खड़े ट्रक में कंटेनर ने मारी टक्कर, दोनो की दर्दनाक मौत

Speed ​​continues to wreak havoc in Jhansi, container hits parked truck, both die a painful death

UP Jhansi News: खबर झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र से है। जहां नेशनल हाईवे झांसी खजुराहो पर एक खड़े ट्रक में पीछे से आ रहे कंटेनर में जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान ट्रक के क्लीनर और कंटेनर के चालक की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवो को कब्जे में लेकर और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाते हुए राजमार्ग साफ कराया।

बताया गया है कि मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे झांसी खजुराहो पर धनुषधारी पेट्रोल पंप के पास आज तड़के सुबह एक ट्रक खराब खड़ा हुआ था। जिसमें क्लीनर सो रहा था। इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रक सड़क के नीचे जा पलटा। और कंटेनर हाईवे के इस ओर से दूसरी ओर जा पहुंचा। इस हादसे में ट्रक के क्लीनर और कंटेनर के चालक की दर्दनाक मौत हो गई। कोई घटना की सूचना मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी को मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी द्वारा दोनों के शवो को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारु कराया। वहीं पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button