Mansa Devi Temple Stampede: उत्तराखंड के हरिद्वार से बड़ी खबर आई है। यहां मनसा देवी मंदिर में अचानक भगदड़ मच गई। इससे 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। बचाव कार्य जारी है। जानकारी के अनुसार, यह हादसा मंदिर की सीढ़ियों के पास हुआ।
Uttarakhand | 6 people dead in a stampede after a huge crowd gathered at the Mansa Devi temple in Haridwar. I am leaving for the spot. A detailed report of the incident is awaited: Garhwal Division Commissioner Vinay Shankar Pandey to ANI pic.twitter.com/nTLNf6DG9j
— ANI (@ANI) July 27, 2025
पढ़े : भूस्खलन से बाधित केदारनाथ यात्रा मार्ग अब भी पूरी तरह नहीं खुला
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे मौके पर पहुंच गए हैं। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने भगदड़ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मनसा देवी मंदिर में भीड़ अधिक होने के कारण भगदड़ मची। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। वहां उनका इलाज चल रहा है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
अचानक क्यों मची भगदड़?
डीएम मयूर दीक्षित ने कहा- कुछ लोग बिजली के तार के सहारे ऊपर चढ़ रहे थे। तभी अचानक अफवाह फैल गई। किसी ने खबर फैला दी कि बिजली के तार में करंट है। फिर भगदड़ मच गई। दरअसल, सावन का महीना होने के कारण हरिद्वार में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। लोग मंदिरों में जल चढ़ाने आ रहे हैं। आज सुबह यानी रविवार को भी मनसा देवी मंदिर में जल चढ़ाने वालों की भीड़ थी। ऊपर से मानसून की वजह से बारिश हो रही है, जिससे सड़कें पानी से भरी और फिसलन भरी हैं। वहीं, मंदिर का रास्ता खड़ी चढ़ाई और संकरा है। इसलिए भक्तों में अफरा-तफरी मच गई। हालात बेकाबू हो गए और भगदड़ मच गई।
Latest News Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर मची भगदड़ की अत्यंत दुखद सूचना मिली है। स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं। मैं इस संबंध में स्थानीय प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। मैं माता रानी से सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।”
हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। @uksdrf, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 27, 2025
इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही…
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter। NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV