लखनऊ। बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने उत्तर प्रदेश में भी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के ठिकानों पर कार्रवाई की। इस क्रम में पीएफआई पर शिकंजा पर शिकंजा कसने के लिए लखनऊ में NIA, वाराणसी में ATS और बहराइच में NIA और STF की छापेमारी की।
STF ने बाराबंकी के गौरहार मजरे बहरौली गांव में छापा मारा
इसके अलावा यूपी STF ने बाराबंकी के गौरहार मजरे बहरौली गांव में तड़के छापा मारा। यहां से STF ने नदीम नाम के युवक को उसके घर से सोते हुए हिरासत में लिया। नदीम इससे पहले भी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। वह पीएफआई की संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने के कारण पहले भी जेल जा चुका है।
यह भी पढेंः यूपी विधानसभाः मानसून सत्र के चौथे दिन रचा एतिहास, सदन में सिर्फ़ महिला विधायकों ने रखी अपनी बात
सूत्रों ने बताया कि यूपी ने NIA और STF ने आतंक के जुड़े लोगों के बारे में मिले इनपुट पर कार्रवाई की। वाराणसी में जहां ATS (आंतक निरोधी दस्ता) ने छापेमारी की। यहां से छापामार टीम के अधिकारियों ने PFI के 2 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। ATS उन्हें पूछताछ के लिए अपने साथ लखनऊ गई। गिरफ्तार किये गये ये दोनों सदस्यों में से एक आदमपुर और दूसरा जैतपुरा का रहने वाला है।
NIA ने जारवल निवासी बब्बू उर्फ कमरुद्दीन को उठाया
यूपी के कई जिलों में NIA और ATS संयुक्त रुप से छापेमारी कर रही है। उधर बहराइच में NIA और STF की टीम ने जरवल में छापेमारी की। यहां से NIA की टीम ने जारवल निवासी बब्बू उर्फ कमरुद्दीन को उठाया। उसके दो मोबाइल फोन भी जब्त किये गये हैं। यह छापेमारी टेरर फंडिंग मामले में की गयी है।
कमरुदीन काफी समय से PFI से जुड़ा था
सूत्रों का कहना है कि कमरुदीन काफी समय से PFI से जुड़ा हुआ है। वह देश विरोधी और आतंक संबंधी गतिविधियों के लिए धन जुटाता था। उसकी संलिप्तता के सबूत मिलन पर ही NIA ने उस पर शिकंजा कसा है। थाना जरवल रोड इलाके में रहने वाले कस्बावाली खुलकर कुछ नहीं कह रहे हैं। लेकिन वे दबी जुबान से कमरुदीन की गिरफ्तारी के बाद कई और लोगों के पकड़े जाने की आशंका जता रहे हैं।