DGP on Mahakumbh: ‘कार्यक्रमों के आयोजन का ऐसा मॉडल पहले कभी नहीं देखा गया…’, महाकुंभ के समापन के बाद बोले डीजीपी प्रशांत कुमार
यूपी डीजीपी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पुलिस ने भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और पुलिसिंग में तकनीक के इस्तेमाल का ऐसा मॉडल पेश किया है जो दुनिया में कहीं और देखने को नहीं मिला है।
DGP on Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ में आज महाशिवरात्रि पर आखिरी स्नान है, जिसके बाद कुंभ का समापन हो जाएगा। इस बार महाकुंभ में रिकॉर्ड 65 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है। इसे सकुशल संपन्न कराने में पुलिस और प्रशासन की विशेष भूमिका रही, जिस पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि इतने बड़े आयोजन का ऐसा नमूना पहले कभी नहीं देखा गया।
महाकुंभ मेला 2025 के समापन पर आज यूपी डीजीपी ने कहा, महाकुंभ 2025 का अंतिम स्नान आज सुबह शुभ मुहूर्त में शुरू हुआ। आज महाकुंभ 2025 अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। अगर प्रयागराज की बात करें तो इन पूरे 45 दिनों में यहां 65 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। मुख्यमंत्री के नेतृत्व और मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश पुलिस ने भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और पुलिसिंग में तकनीक के इस्तेमाल का ऐसा मॉडल पेश किया है जो दुनिया में कहीं और देखने को नहीं मिला।
डीजीपी ने की पुलिस प्रशासन की तारीफ
उन्होंने कहा कि इसकी हर स्तर पर प्रशंसा हो रही है। हमारे साथियों ने पिछले 45 दिनों से बिना हथियार के अपने व्यवहार से सबका दिल जीत लिया है और यह मेरे लिए पुलिस प्रशासन के मुखिया के तौर पर और सरकार के लिए बहुत गर्व की बात है। हमने विश्वस्तरीय तकनीकों का इस्तेमाल किया। एआई का भी भरपूर इस्तेमाल किया गया। अन्य संगठनों और एजेंसियों से जो सहयोग हमें मिला, उसका नतीजा है कि हमारी टीम ने वो कर दिखाया जो विश्व पटल पर पहले कभी नहीं हुआ। रेलवे के साथ भी हमारा बहुत अच्छा समन्वय रहा।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
महाकुंभ के दौरान हमारे धार्मिक स्थल काशी विश्वनाथ, अयोध्या और विंध्यवासिनी देवी मंदिर में प्रतिदिन लगभग पांच से दस लाख श्रद्धालु आए। हमारी पुलिस की क्षमता की पूरी तरह से परीक्षा ली गई और सभी उसमें सफल रहे। आज भी वाराणसी में पांच शैव अखाड़ों ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए हैं। दो अखाड़े दोपहर में दर्शन करेंगे। इस पूरे प्रयास में रेल मंत्रालय और हमारी जीआरपी ने मिलकर यात्रा को सुगम बनाने का काम किया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
हम सभी श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित स्नान सुनिश्चित करेंगे
डीजीपी ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि हमारे साथियों ने न सिर्फ 45 दिन काम किया, बल्कि उससे पहले हमारी पुलिस टीम दो महीने वहां गई थी। उन्हें ट्रेनिंग दी गई, हमने 30 हजार से ज्यादा खोए-पाए रिश्तेदारों को लोगों से मिलवाया, यह एक ऐसा मॉडल है जिसे सभी राज्य सीखेंगे। हम आए हुए सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान कराकर वापस भेजेंगे। स्नानार्थियों को उनके जाने तक सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV