BlogSliderSocial Mediaट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

Celebrity Death Prediction Controversy: सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने शाहरुख-सलमान की मौत की भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिषी पर निकाला गुस्सा, कहा – ‘डर गई थी’

Celebrity Death Prediction Controversy:अभिनेत्री सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने शाहरुख खान और सलमान खान की मौत की भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिषी की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ कनन के शो पर ऐस्ट्रोलॉजर की डरावनी भविष्यवाणियां सुनकर वह घबरा गईं, जो स्टार्स की मौत और ब्रेकअप से जुड़ी थीं। ज्योतिषी ने दावा किया कि शाहरुख और सलमान का 67 साल की उम्र में निधन होगा।

Celebrity Death Prediction Controversy: बॉलीवुड में स्टार्स की जिंदगी हमेशा सुर्खियों में रहती है, लेकिन हाल ही में एक ज्योतिषी द्वारा की गई कुछ भविष्यवाणियों ने विवाद खड़ा कर दिया है। अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान की मौत की भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिषी पर एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस तरह की भविष्यवाणियों को “डराने वाली और घृणित” बताया और इसे बंद करने की मांग की।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ऐस्ट्रोलॉजर सुशील कुमार सिंह हाल ही में सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट शो में आए थे, जहां उन्होंने कुछ चौंकाने वाली भविष्यवाणियां कीं। उन्होंने दावा किया कि सलमान खान और शाहरुख खान दोनों की मृत्यु 67 वर्ष की आयु में होगी, और दोनों का निधन एक ही साल में होगा। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड से जुड़े कई और विवादास्पद बयान दिए, जिसमें सैफ अली खान और करीना कपूर के तलाक की भविष्यवाणी भी शामिल थी।

पढ़े : जब तारा सुतारिया ने अपने नए गाने के लिए माइनस 10 डिग्री में  की शूटिंग, तो डायरेक्टर ने बताई हकीकत

सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने जताई कड़ी आपत्ति

इन बयानों के बाद कई लोग इस ज्योतिषी की आलोचना करने लगे, लेकिन सबसे तीखी प्रतिक्रिया एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति की तरफ से आई। उन्होंने इस ज्योतिषी की बातों को “डरावना और खौफनाक” बताते हुए कहा कि इस तरह की भविष्यवाणियां सोशल मीडिया और टॉक शो में नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने सिद्धार्थ कनन को टैग करते हुए लिखा “सोशल मीडिया पर ये प्रलय लाने वाले ज्योतिषी जो सिलेब्रिटीज के दुर्भाग्य, यहां तक कि मौत की भविष्यवाणी कर रहे हैं, उन्हें पैनलाइज किया जाना चाहिए। यह बहुत ज्यादा खौफ फैलाने वाला है।”

ये भी पढ़े : रश्मिका मंदाना ने रचा इतिहास, अब तक कोई एक्ट्रेस हासिल नहीं कर पाई ये खास उपलब्धि

सुचित्रा ने यह भी कहा कि सिर्फ ज्योतिषी ही नहीं, बल्कि वे चैट शो होस्ट भी जिम्मेदार हैं, जो इन लोगों को मंच देते हैं और उन्हें बुलाकर पैसे कमाते हैं।

Celebrity Death Prediction Controversy: Suchitra Krishnamurthy expressed anger on the astrologer who predicted the death of Shahrukh and Salman, said – ‘I was scared’

टॉक शो होस्ट पर भी उठाए सवाल

सुचित्रा ने शो के होस्ट सिद्धार्थ कनन को भी आड़े हाथों लेते हुए लिखा “यह बहुत ही भयानक है कि किसी की मौत या दुर्भाग्य को लेकर इस तरह की भविष्यवाणियां की जा रही हैं। टॉक शो होस्ट को इतनी नफरत और नेगेटिविटी फैलाने से बचना चाहिए। यह बहुत असंवेदनशील है।”

पढ़े ताजा अपडेटNewswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

उन्होंने आगे कहा कि वह इस तरह की बातें सुनकर डर गईं, क्योंकि यह केवल शाहरुख और सलमान की मौत की भविष्यवाणी तक सीमित नहीं था, बल्कि इसमें सैफ अली खान और करीना कपूर के तलाक और सैफ के ऊपर हमले जैसी बातें भी शामिल थीं।

भविष्यवाणी में क्या कहा गया था?

ज्योतिषी सुशील कुमार सिंह ने शो के दौरान कहा था – सलमान खान को ऐसी खतरनाक बीमारी होगी, जिसका नाम लेने से भी लोग डरते हैं। 67 साल की उम्र में सलमान खान का निधन होगा। शाहरुख खान का भी उसी साल देहांत होगा, जिस साल सलमान दुनिया छोड़ेंगे। करीना कपूर और सैफ अली खान डेढ़ साल के अंदर तलाक ले लेंगे। सैफ अली खान पर हमले की खबरें गलत थीं, असल में कुछ छिपाया जा रहा है।

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

सोशल मीडिया पर ज्योतिषी की आलोचना

सुचित्रा के इस ट्वीट के बाद ज्योतिषी सुशील कुमार सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कई लोगों ने कहा कि इस तरह की बातें “बेबुनियाद और भ्रामक” हैं, जो सिर्फ डर और सनसनी फैलाने के लिए की जाती हैं।

एक यूजर ने लिखा “इस तरह की भविष्यवाणियों से केवल डर का माहौल बनता है। किसी की मौत की भविष्यवाणी करना बेहद गैर-जिम्मेदाराना हरकत है।”

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा “सेलिब्रिटीज भी इंसान हैं, उनके परिवार और फैंस के बारे में भी सोचिए।”

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written By। Mansi Negi । National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button