World cup 2023: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth ) अपनी पत्नी लता के साथ भारत और न्यूजीलैंड (india- newzealand) के बीच वर्ल्ड कप 2023 (world cup) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला देखने के लिए 2 दिन पहले मुंबई आए थे। मैच देखने के बाद चेन्नई पहुंचे सुपरस्टार ने भरोसा जताया कि भारत इस साल विश्व कप (world cup) जीतेगा।
इस वक्त हर कोई 19 नवंबर का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। क्यों? क्योंकि इसी दिन रविवार दोपहर 2 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (narandra modi stadium) में विश्व कप 2023 (world cup) का फाइनल मैच खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया (india- Australia) के बीच। बीते 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमी फाइनल मैच खेला गया था। इंडिया ने न्यूजीलैंड (newzealand) हो हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। उस दिन वानखेड़े में फिल्मी सितारों का मजमा लगा था। सिद्धार्थ मल्होत्रा (sidharth malhotra) से लेकर कियारा आडवाणी, शाहिद कपूर , रणबीर कपूर (ranveer kapoor) सहित तमाम हस्तियों ने स्टेडियम पहुंचकर भारतीय टीम (Indian team) का हौसला बढ़ाया था। इस लिस्ट में रजनीकांत (Rajinikanth ) का नाम भी शामिल है। अब उन्होंने फाइनल मैच के विनर को लेकर भी भविष्यवाणी कर दी है।
रजनीकांत ने कहा, ‘पहले तो मुझे घबराहट महसूस हुई। बाद में जब विकेट गिरते रहे तो सब ठीक हो गया। उस डेढ़ घंटे के दौरान मैं काफी घबराया हुआ था, मगर मुझे 100% यकीन है कि (वर्ल्ड) कप हमारा है।’
सेमीफाइनल मुकाबला देखने वानखेड़े पहुंचे थे Rajinikanth
रजनीकांत (Rajinikanth ) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल मैच देखते देखा गया। न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर भारत फाइनल में पहुंच गया है।
सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth ) को पिछली बार डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार की ‘जेलर’ में देखा गया था, जो 2023 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। अभिनेता ने ‘जय भीम’ फेम टीजे ज्ञानवेल के डायरेक्शन में बनी अपकमिंग मूवी ‘थैलावर 170’ का एक शेड्यूल पूरा कर लिया है।
रजनीकांत (Rajinikanth ) अपनी बेटी ऐश्वर्या की अपकमिंग मूवी ‘लाल सलाम’ में एक कैमियो निभाएंगे। यह फिल्म पोंगल 2024 के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उनके पास पाइपलाइन में लोकेश कनगराज की ‘थलाइवर 171’ भी है।
Read More News: Latest Political News Today in Hindi | Political Samachar in Hindi
कुर्सी की पेटी बांध लीजिए क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। फाइनल की दोनों टीमें तय हो चुकी है। पता लग गया है कि 19 नवंबर को कौन सी टीम भारत से नरेंद्र मोदी स्टेडियम (narandra modi stadium) में लोहा लेगी। कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में गुरुवार रात रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक लो स्कोरिंग सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका पर रोमांचक जीत दर्ज की। यानी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (india- Australia) के बीच होगा। 2003 वर्ल्ड कप के बाद एकबार फिर दोनों टीम फाइनल में टकराएंगी।
भारत- रोहित शर्मा (captain), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा
ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (captain), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा, जोश इंगलिस, मिचेल स्टार्क, एलेक्स कैरी और सीन एबॉट