Supreme Court News! पीठ ने आगे यह भी कहा कि “भ्रष्टाचार की जड़ का पता लगाने के लिए अधिक बहस की आवश्यकता नहीं है। हिंदू धर्म में 7 पापों में से एक माना जाने वाला ‘लालच’ अपने प्रभाव में प्रबल रहा है। वास्तव में, पैसे की भूख ने भ्रष्टाचार को कैंसर की तरह पनपने में मदद की है।” सुप्रीम अदालत की यल तल्ख़ टिप्पणी ऐसे ही सामने नहीं आयी है। देश की राजनीति से लेकर समाज के भीतर से लेकर इंसानी फितरत जो कहानी आज दिख रही है उसकी व्यथा अदालत की यह टिप्पणी बयां कर रही है। हर आदमी कहता है कि वह सत्य के मार्ग पर है और ईमानदार भी लेकिन उनकी करतूतों को अगर परखा जाए तो शर्म से सिर झुक जाता है। आज भ्रष्टाचार चरम पर है और तमाम कानून होने के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में समाज का यह लालची स्वभाव देश को भी दीमक की तरह ही खा रहा है।
Read: Supreme Court Latest News and Updates – News Watch India!
सुप्रीम कोर्ट की हाई कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने समाज में फैले भ्रष्टाचार को लेकर जो बातें कही है वह छत्तीसगढ़ के एक मामले से जुड़ा था। छत्तीसगढ़ में जब बीजेपी की रमन सिंह सरकार थी तब रमन सिंह के प्रधान सचिव थे अमन कुमार सिंह। एक याचिका के जरिये अमन कुमार सिंह और उनकी पत्नी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे। यह मामला जब छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट पहुंचा तो हाई कोर्ट ने अमन कुमार सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की याचिका को रद्द कर दिया था। मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए ये टिप्पणी की है। अब अमन कुमार सिंह और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा चलने का रास्ता साफ़ हो गया है।