Team India Arrival: T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंडिया लौट आई है जिसके बाद पूरे भारत में जश्न का माहौल बना हुआ है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ पूरी क्रिकेट टीम सुबह 6:00 बजे दिल्ली पहुंची। जहां जोरदार स्वागत किया गया। भारतीय क्रिकेटर टीम सुबह 6:10 पर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड किया उसके बाद होटल मौर्य में पहुंचे और होटल में कुछ देर आराम करने के बाद वह सीधे पीएम मोदी से मुलाकात किए। उसके बाद भारतीय खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।
दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम बीते शनिवार को t20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर t20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। 13 साल से जिस घड़ी का इंतजार भारतीय कर रहे थे वह इस साल 2024 में जाकर पूरा हुआ। इसके बाद से पूरे भारतवासी इंडिया क्रिकेट टीम आगमन का इंतजार कर रहे थे।
भारतीय क्रिकेट टीम इंडिया पहुंच कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि हमारे चैंपियन के साथ एक बैठक, सात, लोक कल्याण मार्ग में विश्व कप विजेता टीम की मेजबानी की और टूर्नामेंट के माध्यम से उनके अनुभव को जानने की कोशिश भी की। पीएम मोदी ने उन्हें अपने हाउस में बुलाकर उन्हें धन्यवाद किया और इस जीत के लिए उनकी तारीफ भी की। इस मीटिंग में भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ बीबीसी के अध्यक्ष और सचिव भी इस मीटिंग में शामिल रहे।
जाने कब क्या होगा
दरअसल मुंबई में शाम 5 से 7 बजे तक खुली बस में प्रेड होने वाली थी। जहां पर इंडियन क्रिकेट टीम के लिए सम्मान समारोह का आयोजित किया गया है जो अब शाम 6:00 से 7:30 बजे तक होगा। वानखेड़े स्टेडियम में एक छोटा सा सम्मान समारोह रखा गया है। कार्यक्रम के बाद खिलाड़ी ताज होटल की रवाना हो गया और वहीं पर अपना खाना पीना करके आगे के लिए प्रस्थान करेंगे। और वहीं पर कैश प्राइज भी दिया जाएगा। इसमें खास बात यह है कि स्टेडियम में क्रिकेट के फैंस की एंट्री फ्री रखी गई है। जिसे लेकर फैंस भी काफी खुश है।
बता दें कि भारतीय टीम मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंच चुके है और बीबीसी के मुताबिक शाम 5:00 बजे से शुरू होने वाला था लेकिन फ्लाइट लेट होने के कारण इस कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है और अभी 6:00 से शुरू हो चुका है। इसको देखने के लिए बहुत दूर-दूर से लोग आए हैं साथ में ही क्रिकेटर के सारे फैंस भी वहां मौजूद है जिस वजह से काफी भीड़ है और लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले ऐसी ही तैयारी एक बड़े क्रिकेटर के लिए किया गया है। आज से सालों पहले 2007 में इस प्रकार की तैयारियां की गई थी जब महेंद्र सिंह धोनी ने वर्ल्ड कप जीतकर इंडिया वापस आए थे। भारतीय क्रिकेट टीम के स्वागत के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर क्रिकेट के फैन स्वागत के लिए पहुंच चुके हैं।