नई दिल्ली: दिल्ली के वेलकम इलाके में बुधवार की रात बच्चों के झगड़े को लेकर दो समुदायों के बीच पथराव जमकर तनाव हुआ। पुलिस ने दंगे की धाराओं में चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। इस मामले में तीन दंगाईयों को गिरफ्तार करने के साथ ही 37 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि बुधवार की रात वेलकम इलाके में फोटो चौक के पार्क में खेलते समय बच्चों में आपस में झगड़ा हो गया था। बच्चों के झगड़े में उनके परिजन भी कूद पड़े। जिन बच्चों में विवाद हुआ था, वे अलग-अलग समुदायों के थे।
इससे दोनों पक्षों ने जमकर पत्थरबाजी हुई। पुलिस के मौके पर समय पर पहुंच जाने से स्थिति को बिगड़ने से बचा लिया गया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने तीन दर्जन से अधिक लोगों को लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।