मोगादिक्षु (सोमालिया) । शुक्रवार रात को सोमालिया के राजधानी मोगादिक्षु के पंच सितारा हयात होटल पर आतंकवादियों द्वारा मुंबई के ताज होटल जैसी आतंकी घटना को अंजाम दिया। इस आतंकी हमले में 15 लोग मारे जाने और 9 लोगों घायल होने की खबर है। मृतकों में होटल मालिकआब्दिरहमान इमान व दो बड़े कारोबारी भी शामिल हैं, जबकि घायलों में सोमालिया के खुफिया प्रमुख मुहीद्दीन मोहम्मद व दो सुरक्षा अधिकारी भी शामिल है। फिलहाल होटल पर आतंकवादियों का कब्जा है।
यह भी पढेंः लश्कर-ए-तैयबा और अल बदर के लिए फंडिंग में हवाला एजेंट गिरफ्तार
इस वारदात की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन अल शबाब ने ली है। इस संगठन का उद्देश्य सरकार को उखाड़ फेंकना है। बताया गया है कि आतंकवादी दो कारों में सवार होकर आये थे। उन्होने पहले इन दोनों कारों को विस्फोट करके उड़ा दिया, जिससे कई लोगों की जान चली गयी। कार से उतरने के बाद रिमोट से कारों में विस्फोट करने के बाद वे बंदूकों से फायरिंग करते हुए होटल के अंदर घुसे थे और वहां गोलीबारी करके वहां मौजूद कुछ लोगों को अपने कब्जे में ले लिया। जिस समय आतंकी होटल में घुसे उस समय वहां खुफिया विभाग के बड़े अधिकारियों की मीटिंग चल रही थी।
दावा किया जा रहा है कि आतंकवादियों की पूरे होटल पर अपना कब्जा करके सबकों बंधक बना लेने का था, लेकिन सुरक्षा बलों ने उनकी योजना को विफल करते हुए काफी लोगों को होटल से बाहर निकालने में सफलता हासिल की। हालांकि आतंकी तमाम लोगों को अपने कब्जे में लेने में कामयाब रहे। सोमालिया सरकार ने आतंकवादियों के खात्मे के लिए सेना व एलीट काउंटर टेरर यूनिट दुफान के कमांडों बचाव आपरेशन में लगे हैं। पिछली रात से होटल पर जिहादी समूह के लड़ाकों का कब्जा है।