UP Hamirpur News: खाद्य सुरक्षा विभाग की मेहरबानी, विभाग के निर्देश के खिलाफ बिक रही मिठाइयां और दूध
Thanks to the Food Safety Department, sweets and milk are being sold against the instructions of the department
UP Hamirpur News: हमीरपुर जिले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की अनदेखी के चलते होटल संचालक और दूध व्यापारी जमकर मनमानी कर रहे हैं, ज्यादातर होटल पर बिना गुणवत्ता विहीन मिठाइयां बेची जा रही है, तो वहीं प्रतिबंध प्लास्टिक कैन में बड़ी-बड़ी कंपनियां खुलेआम दूध की सप्लाई लेती और देती नजर आ रही है, वहीं विभाग के अधिकारी पूरे मामले में जांच की बात कर रहे हैं ।
हमीरपुर जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की लापरवाही के चलते होटल और दूध व्यापारी जमकर अपनी मनमानी करते नजर आ रहे हैं, दूध के नाम पर प्रतिबंध प्लास्टिक कैनों और टंकियां में दूध एकत्रित किया जा रहा है, तो वहीं कुछ नामी-गिरामी ग्रामीण होटल को छोड़कर होटल में खुलेआम बिना एक्सपायरिंग डेट लिखे हुए नमकीन पैकेट बेचे जा रहे हैं, मिठाइयों पर भी कोई एक्सपायरी डेट नहीं दी जा रही है, होटल संचालकों की यह मनमानी आम लोगों के लिए बीमारी भी बन सकती है, ऐसे में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि होटल संचालकों को बताया गया है कि मिठाइयों का रखरखाव सही जगह होना चाहिए और मिठाइयों का टेंपरेचर ठीक रखें ताकि मिठाइयां खराब ना हो, और मिठाइयों को कितने दिन तक बेचा जाना है उसकी डेट अंकित करें।