खेलट्रेंडिंगन्यूज़

IND vs NZ 1st ODI: अय्यर, धवन ने अर्धशतक जड़कर भारत ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 306 का गोल, कौन मारेगा बाजी?

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने इस मुकाबले का टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भारतीय टीम ने भी अपना दमखम दिखाते हुए मेजबान टीम के सामने 307 रन का लक्ष्य न्यूजीलैंड टीम को दे दिया है.

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड की टीम (IND vs NZ 1st ODI) पहले वनडे मुकाबले में ऑकलैंड के ईडन पार्क में आमने-सामने भिड़ रही है. बता दें कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने इस मुकाबले का टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भारतीय टीम ने भी अपना दमखम दिखाते हुए मेजबान टीम के सामने 307 रन का लक्ष्य न्यूजीलैंड टीम को दे दिया है.

श्रेयस और शुभमन, शिखर धवन की शानदार पारी

वहीं भारत की तरफ से कप्तान शिखर धवन, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर न्यूजीलैंड को कड़ी (IND vs NZ 1st ODI) टक्कर दे दी है. न्यूजीलैंड की बात करें तो उनकी तरफ से तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने 59 रन देकर तीन विकेट गिरा दिया. टिम साउदी ने भी  3 विकेट लिया. टीम इंडिया ने 50 ओवर में सात विकेट गवाते हुए पर 306 रन का स्कोर बनाया.

ये भी पढ़ें- Cristiano Ronaldo FIFA World Cup: आखिर क्यों लगा रोनाल्डो पर इतना बड़ा जुर्माना? दो मैचों से भी हो गए बैन

कौन दिखाएगा कमाल?

भारत टॉस तो हार गई लेकिन टीम ने धीमी लेकिन ठोस (IND vs NZ 1st ODI) शुरुआत की. पहले विकेट के लिए धवन और शुभमन गिल ने 124 रन की साझेदारी के साथ पारी खेली. वहीं इसके बाद दोनों धुरंधर बल्लेबाज एक ही ओवर में आउट हो गए. यहां से न्यूजीलैंड को वापसी का मौका मिला.

गिल ने भी वनडे करियर का चौथा अर्धशतक (IND vs NZ 1st ODI) जड़ते हुए 50 रन की शानदार पारी खेली. धवन ने भी 77 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली. उन्होंने वनडे करियर का 39वां अर्धशतक जड़ा. टिम साउदी ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए धवन को वापस पवेलियन भेजा दिया.

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (c), टॉम लैथम (w), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी और लॉकी फर्ग्यूसन
भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (c), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (w), संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.

political news
Neetu Pandey

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button